ADVERTISEMENTREMOVE AD

U-19 वर्ल्ड कपः यशस्वी की 50, भारत ने NZ को दिया 193 रन का लक्ष्य

भारत ग्रुप ए में अपने दोनों मैच जीतकर पहले स्थान पर है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार 24 जनवरी को ब्लोमफोंटेन रे मैनगोंग ओवल मैदान पर ICC अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में ग्रुप-ए के अपने तीसरे मैच में न्यूजीलैंड के सामने 193 रनों का लक्ष्य रखा है. लंबे समय तक हुई बारिश के कारण यह मैच सिर्फ 23-23 ओवर का कर दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बारिश आने तक भारत ने 21 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 107 रन बनाए थे. इसके आगे खेलते हुए भारत ने अगले दो ओवर में आठ रन जोड़े. इसके बाद डकवर्थ-लुइस नियम के आधार पर न्यूजीलैंड को 193 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला.

यशस्वी जायसवाल 57 और दिव्यांश सक्सेना 52 रनों पर नाबाद लौटे. जायसवाल ने 77 गेंदों का सामना कर चार चौके और दो छक्के लगाए जबकि दिव्यांश ने 62 गेंदों पर छह चौके लगाए. जायसवाल का इस वर्ल्ड कप में ये दूसरा अर्धशतक है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में भी फिफ्टी जड़ी थी.

भारत लगातार दो मैच जीतकर ग्रुप-ए में प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर है. न्यूजीलैंड दूसरे नंबर पर है. न्यूजीलैंड अगर यह मैच जीत जाता है तो वह सुपर लीग में पहुंच जाएगा लेकिन अगर हार जाता है तो उसे श्रीलंका और जापान के बीच होने वाले मुकाबले के परिणाम पर निर्भर रहना होगा.

भारतीय टीम पहले ही सुपर लीग स्टेज में पहुंच चुका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×