श्रीलंका ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के ग्रुप-ए के अपने पहले मैच में रविवार 19 जनवरी को मौजूदा विजेता भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. ब्लोमफोंटेन में हो रहा ये मुकाबला दोनों टीमों का इस टूर्नामेंट में पहला मैच है और वे अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगी.
भारत ने अब तक सबसे ज्यादा 4 बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है. भारतीय टीम हाल के दिनों में अच्छी फॉर्म में रही है. इसी टीम ने कुछ दिनों पहले ही साउथ अफ्रीका में हुए 4 देशों के टूर्नामेंट में खिताब जीता था. ऐसे में भारतीय टीम से टूर्नामेंट में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.
प्लेइंग इलेवन
भारत: यशस्वी जायसवाल, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, प्रियम गर्ग (कप्तान), ध्रूव चंद जुरेल (विकेटकीपर), सिद्देश वीर, शुभांग हेग्डे, सुशांत मिश्रा, रवि बिश्नोई, आकाश सिंह और कार्तिक त्यागी.
श्रीलंका: कामिल मिशारा (विकेटकीपर), नावोद पारानाविथाना, रविंडु राशांथा, तावीशा अभिषेक, निपुन धनंजय (कप्तान), सोनल दिनुशा, काविंदु नादीशान, आमशी डी सिल्वा, एल.एम दिलशान, माथिशा पाथिराना.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)