ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, बनाए सबसे तेज 12000 रन 

32 साल के विराट सबसे कम पारियों (242) में यह मुकाम हासिल करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली बुधवार को वनडे में सबसे तेज 12,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली ने यहां मनुका ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे मैच में यह मुकाम हासिल किया. विराट ने इतने रन बनाने के लिए 242 पारियां खेलीं. सचिन तेंदुलकर से 58 पारियां कम हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सचिन तेंदुलकर ने 12,000 रन बनाने के लिए 300 पारियां (309 मैच) लीं. वनडे में कोहली का औसत 60 का है. इस लिस्ट में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम तीसरे स्थान पर है. उन्होंने 314 पारियों (323 मैच) में इतने रन बनाए थे.

पोंटिंग के बाद श्रीलंका के कुमार संगाकारा (336 पारियां, 359 मैच), सनथ जयसूर्या (379 पारियां, 390 मैच), महेला जयवर्धने (399 पारियां, 426 मैच) के नाम इस सूची में हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×