ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट कोहली बने टेस्ट में नंबर एक बल्लेबाज, स्मिथ को पीछे छोड़ा

इंडिया की तरफ से पिछली बार सचिन तेंदुलकर 2011 में फर्स्ट पोजीशन पर पहुंचे थे

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच चुके हैें. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ को पीछे छोड़कर ये कामयाबी हासिल की है. कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर और दिलीप वेंगसरकर भी नंबर एक पोजीशन पर पहुंच चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एजबेस्टन टेस्ट में पहली पारी के शतक और दूसरी पारी के 51 रन की बदौलत कोहली को 31 प्वाइंट मिले. पिछले 32 महीने से स्टीव स्मिथ नंबर एक पोजीशन पर बने हुए थे. अब कोहली, स्मिथ से 5 प्वाइंट आगे हैं. कोहली के फिलहाल 934 प्वाइंट हैं.

इससे पहले सचिन तेंदुलकर 2011 में नंबर एक पोजीशन पर पहुंचे थे. कोहली ने अपने टेस्ट करियर की शुरूआत 2008 से की थी. अब तक वे 67 टेस्ट खेल चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×