ADVERTISEMENTREMOVE AD

सचिन, लारा को पीछे छोड़ सबसे तेज 20 हजार रन बनाने वाले बने कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सबसे तेज 20 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सबसे तेज 20 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. मानचेस्टर में 27 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में कोहली ने ये कीर्तिमान बनाया. इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी 417वीं पारी खेलते हुए कोहली ने अपना बीस हजारवां रन पूरा किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले सबसे तेज 20 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के नाम पर था.

  • तेंदुलकर और लारा दोनों ने ही 453 पारियों 20 हजार अंतरराष्ट्रीय रनों का आंकड़ा छुआ था.
  • आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग 468 पारियों में इस मुकाम पर पहुंचे थे

कोहली इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं. 16 जून को पाकिस्तान के साथ खेलते हुए कोहली ने 77 रनों की पारी के दौरान सबसे तेज 11 हजार वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

रिकॉर्ड्स का बादशाह

कोहली के नाम पहले से ही कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. खासतौर पर वनडे क्रिकेट में पिछले कुछ साल में उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं.

कोहली इस वक्त वनडे में सबसे तेज 8 हजार, 9 हजार, 10 हजार और 11 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज हैं. इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर के बाद वनडे में सबसे ज्यादा 41 शतक भी हैं. ये 41 शतक भी कोहली के ही सबसे तेज हैं. कोहली के नाम भारत की ओर से सबसे तेज वनडे शतक का रिकॉर्ड भी है.

वर्ल्ड कप 2019 में कोहली वेस्टइंडीज के मैच से पहले 4 पारियों में 244 रन बना चुके हैं, जिसमें से ऑस्ट्रेलिया,पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ लगातार पारियों में अर्धशतक लगाए हैं. विराट 2011 और 2015 वर्ल्ड कप में भी शतक लगा चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×