भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली मौजूदा दौर के सबसे बड़े बल्लेबाज हैं. बल्लेबाजी के दौरान उनके फोकस और फिटनेस दोनों की हर कोई तारीफ करता है. फिटनेस पर अपना ज्यादा वक्त गुजारने वाले कोहली कभी कभार ही कुछ ऐसा खाते हैं, जो फिटनेस के हिसाब से सही न हो.
लेकिन श्रीलंका के खिलाफ पुणे में होने वाले आखिरी टी20 मैच के से पहले कोहली के दिमाग में शायद कुछ ऐसा ही चल रहा है.
कोहली ने गुरुवार 9 जनवरी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट में प्रैक्टिस सेशन की एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वो बल्लेबाजी करते हुए दिख रहे हैं.
इस फोटो के साथ कोहली ने लिखा- “गेंदबाज के हाथ से निकली गेंद और खाने के लिए छोले भटूरे पर बराबर फोकस किए जाना चाहिए.”
विराट कोहली कई बार इंटरव्यू में बोल चुके हैं कि उन्हें छोले-भटूरे बेहद पसंद हैं. कोहली वैसे भी अपनी फिटनेस के कारण टीम इंडिया में साथी खिलाड़ियों को भी प्रेरित करते रहे हैं.
कोहली ने कुछ वक्त पहले ही एक इंटरव्यू में कहा था कि 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में जब उन्होंने दोहरा शतक बनाया था, तो टीम के तत्कालीन ट्रेनर शंकर बासु ने कहा उन्होंने कुछ पंसदीदा खाने की इजाजत दी थी.
भारतीय टीम ने इंदौर में टी20 मैच में श्रीलंका को आसानी से हरा दिया था. उस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी. गुवाहाटी में होने वाला सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)