ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीम में नए चेहरों को देखता हूं, तो खुशी होती हैः कोहली

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मैच धर्मशाला में खेला जाएगा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि टीम में जो भी बदलाव किए जा रहे वो भविष्य को ध्यान में रखते हुए किए जा रहे हैं ताकि टीम के पास पर्याप्त कॉम्बिनेशन मौजूद हों. टी-20 में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी का बाहर होना लगातार सवाल खड़े करता रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
0
कोहली ने कहा कि यह इसी तरह की प्रतिक्रियाएं तब आई थीं जब रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को बाहर कर कुलदीप-चहल को लाया गया था.

भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी हैं. इस सीरीज का पहला मैच रविवार को यहां के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में खेला जाएगा.

मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने कहा,

“आपको एक स्टेज पर आकर फैसले लेने पड़ते हैं. हम जब चहल और कुलदीप को लेकर आए थे तब भी इसी तरह की प्रतिक्रियाएं आई थीं. देखिए जो भी फैसले लिए जा रहे हैं वो इसलिए लिए जा रहे हैं ताकि अगले साल टी-20 वर्ल्ड कप में जाने से पहले टीम सर्वश्रेष्ठ हो और संतुलित हो.”

कोहली ने इस बात पर भी जोर दिया कि नए खिलाड़ियों को मौके देकर टीम नए कॉम्बिनेशन भी आजमा रही है ताकि खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में बेहतर तरीके से पता चले.

“यह मौके हैं जहां हम नए लोगों के साथ कई तरह के संयोजन आजमा रहे हैं. हम उनकी योग्यता, चरित्र और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने के लिए उनके मानसिक संतुलन की परीक्षा ले रहे हैं. इस नजरिए से एक कप्तान के तौर पर यह अच्छा है कि हम नए खिलाड़ियों के साथ खेलें और नए संयोजन तैयार करें. हम सभी इसी प्रक्रिया से आए हैं. जब मैं इन नए चेहरों को देखता हूं तो मुझे खुशी होती है.”
विराट कोहली
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच धर्मशाला में पहले भी एक बार टी-20 मैच खेला गया है, जिसमें साउथ अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×