ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीम में नए चेहरों को देखता हूं, तो खुशी होती हैः कोहली

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मैच धर्मशाला में खेला जाएगा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि टीम में जो भी बदलाव किए जा रहे वो भविष्य को ध्यान में रखते हुए किए जा रहे हैं ताकि टीम के पास पर्याप्त कॉम्बिनेशन मौजूद हों. टी-20 में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी का बाहर होना लगातार सवाल खड़े करता रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कोहली ने कहा कि यह इसी तरह की प्रतिक्रियाएं तब आई थीं जब रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को बाहर कर कुलदीप-चहल को लाया गया था.

भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी हैं. इस सीरीज का पहला मैच रविवार को यहां के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में खेला जाएगा.

मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने कहा,

“आपको एक स्टेज पर आकर फैसले लेने पड़ते हैं. हम जब चहल और कुलदीप को लेकर आए थे तब भी इसी तरह की प्रतिक्रियाएं आई थीं. देखिए जो भी फैसले लिए जा रहे हैं वो इसलिए लिए जा रहे हैं ताकि अगले साल टी-20 वर्ल्ड कप में जाने से पहले टीम सर्वश्रेष्ठ हो और संतुलित हो.”

कोहली ने इस बात पर भी जोर दिया कि नए खिलाड़ियों को मौके देकर टीम नए कॉम्बिनेशन भी आजमा रही है ताकि खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में बेहतर तरीके से पता चले.

“यह मौके हैं जहां हम नए लोगों के साथ कई तरह के संयोजन आजमा रहे हैं. हम उनकी योग्यता, चरित्र और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने के लिए उनके मानसिक संतुलन की परीक्षा ले रहे हैं. इस नजरिए से एक कप्तान के तौर पर यह अच्छा है कि हम नए खिलाड़ियों के साथ खेलें और नए संयोजन तैयार करें. हम सभी इसी प्रक्रिया से आए हैं. जब मैं इन नए चेहरों को देखता हूं तो मुझे खुशी होती है.”
विराट कोहली
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच धर्मशाला में पहले भी एक बार टी-20 मैच खेला गया है, जिसमें साउथ अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×