ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोहली से विलियम्स ने लिया पर्चीफाड़ मुकाबले का बदला, ऐसे दिया जवाब

दूसरे टी-20 मैच में विलियम्स ने कोहली को आउट कर अपने ‘पर्चीफाड़’ मुकाबले में बढ़त बना ली है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

विराट कोहली और वेस्टइंडीज के गेंदबाज केसरिक विलियम्स के बीच मैदान पर नोकझोंक कम होने का नाम नहीं ले रही है. दोनों के बीच का 'पर्चीफाड़' मुकाबला अब और रोमांचक मोड़ ले रहा है. तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मैच में विलियम्स ने कोहली को आउट कर अपने 'पर्चीफाड़' मुकाबले में बढ़त बना ली है, या ये कहें अपना बदला पूरा कर लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में केसरिक विलियम्स ने 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली को लेंडल सिमंस के हाथों कैच आउट करा दिया. विलियम्स ने कोहली को सिर्फ 19 रन के स्कोर पर आउट किया और अपनी खुशी जाहिर करते हुए कोहली पर कटाक्ष किया. उन्होंने इस बार अपने मुंह पर उंगली रखते हुए विराट की तरफ चुप रहने का इशारा किया. विलियम्स ने इस तरह कोहली से 'पर्चीफाड़' जश्न का बदला ले लिया. बता दें कि इस मैच को वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से जीत कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.

क्या है ये पर्चीफाड़ मुकाबला?

दरअसल, तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में कप्तान कोहली ने केसरिक के एक ओवर में 23 रन मारे थे. जिसमें पहली दो गेंदों में बाउंड्री मारने के बाद विराट कोहली ने केसरिक को उन्हीं के अंदाज में पर्ची काट कर तंज कसा. कोहली जब ऐसा कर रहे थे तब विलियम्स मुसकुराते हुए ये सब देख रहे थे. कोहली ने इस मैच में 94 रनों की आतिशी पारी खेली थी.

बता दें कि पर्चीफाड़ मुकाबले की कहानी 2017 में शुरू हुई थी. 2017 में कोहली को विलियम्स ने 39 रन के स्कोर पर आउट करने के बाद अलग अंदाज में खुशी मनाई थी. विलियम ने जमैका में खेले गए मुकाबाले में विराट कोहली को आउट करने के बाद अपने सिंगनेचर स्टारइल में कोहली को वापस जाने का इशारा किया था. और हाथ से रसीद फाड़ते हुए तंज भी कसा था.

फिलहाल कोहली से विलियम्स ने अपना बदला ले लिया है, लेकिन अभी इस सीरीज का आखिरी टी 20 मैच बचा है. सीरीज का तीसरा मैच बुधवार 11 दिसंबर को मुंबई में खेला जाएगा. देखना है कि क्या आक्रामक कोहली विलियम्स से बदला लेंगे या फिर अभी दर्शकों को और ऐसे रोमांचक पल का और इंतजार करना होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×