2021 में भारत में स्पोर्ट्स के क्षेत्र में सबसे ज्यादा लाइक और रिट्वीट होने वाला ट्वीट सामने आया है. आईपीएल 2021 के दौरान चेन्नई और दिल्ली के मैच में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने आखिरी ओवर में शानदार छक्का जड़कर टीम को जिताया था.
इस पर विराट कोहली (Virat Kohli) ने महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए ट्विटर पर 10 अक्टूबर को ट्वीट किया था. ये अभी तक 2021 में स्पोर्ट्स में सबसे ज्यादा बार लाइक और रीट्वीट होने वाला ट्वीट बन चुका है.
विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए ट्वीट में लिखा था "किंग वापस आ चुका है, इस खेल का सबसे बड़ा फिनिशर, मैं एक बार फिर अपनी सीट से उछल पड़ा"
इस ट्वीट तो अब तक कुल 5 लाख 30 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.
टोक्यो 2020 सबसे ज्यादा ट्वीट वाला स्पोर्टिंग इवेंट
ट्विटर ने जो आंकड़े जारी किए हैं उसके अनुसार 2021 में सबसे ज्यादा ट्वीट होने वाला स्पोर्टिंग इवेंट टोक्यो ओलंपिक रहा जबकि दूसरे नंबर पर आईपीएल 2021 था. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर यूएई में खेला गया T20 वर्ल्ड कप रहा, जबकि चौथे और पांचवें नंबर पर टोक्यो पैरालंपिक्स और यूरो 2020 है.
सबसे ज्यादा ट्वीट हुए इंडियन एथलीट विराट कोहली
इसके बाद बात करें भारत में खेल में सबसे ज्यादा बार ट्वीट होने वाले एथलीट्स की तो इसमें भी भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली टॉप पर हैं. इसमें दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी, तीसरे पर सचिन तेंदुलकर फिर चौथे और पांचवें नंबर पर भारत के सफेद गेंद क्रिकेट के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग हैं.
ओलिंपिक एथलीट्स में सिंधु टॉप पर
2021 ओलंपिक साल था लिहाजा ओलंपिक खिलाड़ी भी इस साल जमकर ट्वीट हुए. 2021 में सबसे ज्यादा बार ट्वीट हुई ओलंपिक एथलीट में भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु का नाम टॉप पर है.
इस साल ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं, जबकि रेसलर बजरंग पुनिया तीसरे नंबर पर. लवलीना बोरगोहेन और मीराबाई चानू भी इस लिस्ट में चौथे और पांचवें नंबर पर मौजूद हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स सबसे ज्यादा ट्वीट होने वाली टीम
आई पी एल 2021 का खिताब जीतने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे ज्यादा बार ट्वीट होने के मामले में भी 2021 में टॉप टीम का दर्जा हासिल किया है. इसमें दूसरे नंबर पर विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर बैंगलोर है, जबकि तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)