ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट कोहली को गांगुली की सलाह-“ICC टूर्नामेंट जीतने पर करें फोकस”

भारत ने 2013 के बाद से कोई भी ICC टूर्नामेंट नहीं जीता है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीसीसीआई का अध्यक्ष पद संभालने को तैयार भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि वह चाहते हैं कि भारतीय टीम प्रबंधन आने वाले समय में बड़े आईसीसी टूर्नामेंट्स में जीत हासिल करने पर ध्यान दे. गांगुली ने कहा कि वह चाहते हैं कि कप्तान विराट कोहली इस दिशा में गंभीरता से सोचें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई में नामांकन दाखिल करने के बाद मंगलवार 15 अक्टूबर को कोलकाता पहुंचे गांगुली ने यहां ईडन गार्डन्स स्टेडियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

“हमें अब बड़े टूर्नामेंट्स जीतने पर ध्यान लगाना होगा. मैं जानता हूं कि ये लोग हर टूर्नामेंट नहीं जीत सकते लेकिन यह भी सच है कि इन लोगों ने कई टूर्नामेंट में नाकामी भी झेली है.”

गांगुली ने कहा कि आज की टीम उनके समय की टीम से काफी बेहतर है क्योंकि समय के साथ टीम मानसिक रूप से ताकतवर हुई है.

“इस समय प्रतिभा की कोई कमी नहीं. हम वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचे लेकिन खिताब तक नहीं पहुंच सके. विराट को इस दिशा में गंभीरता से सोचना होगा. और यह काम बोर्डरूम में नहीं हो सकता.”
सौरव गांगुली

भारत ने अपना आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2013 में जीता था. इंग्लैंड में भारत ने 50 ओवर का चैंपियंस ट्रॉफी खिताब अपने नाम किया था.

कोहली की कप्तानी में भारत इस साल इंग्लैंड में आयोजित आईसीसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा और हार गया. इससे पहले भी 2017 में कोहली की कप्तानी में भारत ने चैंपियंस लीग के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन वहां पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था.

हालांकि गांगुली ने विदेशी दौरों पर टीम इंडिया के प्रदर्शन की तारीफ भी की और कहा कि जैसा प्रदर्शन टीम का आईसीसी टूर्नामेंट्स में रहा है, ये टीम असल में उससे भी ज्यादा बेहतर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×