ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvAUS T20: सहवाग बोले- ऑस्ट्रेलिया के स्कोर पर लगा GST भारी पड़ा

ऑस्ट्रेलिया से भारत की हार पर वीरेंद्र सहवाग का दिलचस्प ट्वीट 

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

वीरेंद्र सहवाग ट्विटर के मैदान पर भी हमेशा चौके-छक्के जड़ते नजर आते हैं. उनके चुटीले ट्वीट खूब वायरल होते हैं. बुधवार को टी-20 ऑस्ट्रेलिया से चार रन से भारत की हार के बाद सहवाग ने ट्वीट कर कहा कि ऑस्ट्रेलिया के स्कोर पर लगा जीएसटी भारी पड़ गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रिस्बेन में डकवर्थ लुइस नियम की वजह से भारत को हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद सहवाग ने ट्वीट किया...

भारत ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा रन बना कर भी हार रहा है. ऑस्ट्रेलिया के स्कोर पर लगा जीएसटी भारी पड़ गया. खैर सीरीज की थ्रिलिंग शुरुआत हुई है

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को सीरीज के पहले टी-20 मैच में 4 रनों से मात दे दी है. भारतीय टीम 174 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 7 विकेट खोकर सिर्फ 169 रन ही बना पाई. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के 17वें ओवर में शुरू हुई बारिश के बाद मैच रोक दिया गया था, जिसके बाद मैच को 17 ओवर तक ही सीमित कर दिया गया. ऑस्ट्रेलिया ने 17 ओवरों में कुल 158 रन बनाए थे, जिसके बाद भारत को 17 ओवर में 174 रनों का टारगेट दिया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑस्ट्रेलिया की टाइट बॉलिंग भारी पड़ी

मैच में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन ने बनाए. उन्होंने 42 गेंदों में 76 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज एडम जंपा और मार्कस स्टॉइनिस ने दो-दो विकेट झटके. ऑस्ट्रेलिया की टाइट गेंदबाजी के चलते ही मैच का रुख उनकी तरफ मुड़ा.

इससे पहले, भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 15 टी-20 खेले, जिनमें से भारत ने 10 जीते और ऑस्ट्रेलिया ने 5. इनमें से 6 मैच ऑस्ट्रेलिया में हुए हैं और उनमें से 4 मैच भारत के नाम रहे. आखिरी सीरीज साल 2016 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेली गई था. वो सीरीज भी 3 मैचों की थी जिसमें भारत ने क्लीनस्वीप कर ऑस्ट्रेलिया को हराया था. फिलहाल इस टी-20 सीरीज का पहला मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने बढ़त बना ली है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×