ADVERTISEMENTREMOVE AD

सबकी सहमति से IPL से Vivo को सस्पेंड किया गया-राजीव शुक्ला

इससे पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े स्वदेशी जागरण मंच ने टूर्नामेंट के बहिष्कार का ऐलान किया था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव के बीच आईपीएल के मेन स्पॉन्सर Vivo को लेकर विवाद बढ़ गया. अब खबर है कि Vivo इस साल IPL का मेन स्पॉन्सर नहीं होगा. Vivo के मेन स्पॉन्सर होने की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना देखने को मिली थी. इस बीच पूर्व आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा है कि इस साल सबकी सहमति से IPL से Vivo को सस्पेंड किया गया है. इससे रेवेन्यु पर असर तो पड़ेगा पर ऐसे समय पर BCCI का मकसद है क्रिकेट को फिर से शुरू करना इसलिए IPL, UAE में करवाया जा रहा है. पहले भी IPL का आधा सीजन UAE में करवाया जा चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े स्वदेशी जागरण मंच ने टूर्नामेंट के बहिष्कार का ऐलान किया था. मंच का कहना था कि अगर चाइनीज मोबाइल कंपनी से आईपीएल का नाता नहीं टूटा तो फिर संगठन आयोजन के बहिष्कार की अपील करेगा.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक वीवो ने आईपीएल के स्पॉन्सरशिप राइट्स 2017 में 2199 करोड़ रुपये में खरीदे थे. डील के मुताबिक वीवो ने वादा किया था कि वो 5 साल तक 440 करोड़ रुपये हर सीजन में देगा. मोबाइल मैन्यूफैक्चरर वीवो के पहले आईपीएल का स्पॉन्सर पेप्सीको था.

19 सितंबर से शुरू होगा, 10 नवंबर को फाइनल

आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर को कराने का फैसला किया गया है. 10 नवंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा. बीसीसीआई ने आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में ये फैसला लिया है. टूर्नामेंट में 10 डबल हैडर यानी दिन में दो मैच खेले जाएंगे और शाम के मैचों की शुरुआत 7:30 बजे से होगी. दोपहर के मैच 3.30 बजे से शुरू होंगे. कॉपी के लिए

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×