विमेंस प्रीमियर लीग (Women's Premier League) का आगाज शनिवार को मुंबई में होगा. IPL की तर्ज पर इस लीग की शुरुआत हो रही है. WPL में 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं. पहली बार आयोजित हो रहे इस लीग में 22 मुकाबले खेले जाएंगे. सभी मैच मुंबई के डीवाई पाटिल और ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे. लीग के पहले मुकाबले में गुजरात जॉयन्ट्स और मुंबई इंडियंस (GG vs MI) की टीम आमने-सामने होंगी.
कैसी है MI की टीम?
मुंबई इंडियंस (MI) की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में रहेगी. टीम में साउथ अफ्रीका की क्लो ट्रयॉन, न्यूजीलैंड की अमीलिया केर, इंग्लैंड की नेट साइवर-ब्रंट, नेटली सीवर और पूजा वस्त्राकर जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं.
MI के लिए संतुलित प्लेइंग-11 बनाना एक चुनौती हो सकती है क्योंकि टीम में अच्छी विदेशी प्लेयर्स तो हैं, लेकिन घरेलू खिलाड़ियों की कमी भी है.
कप्तान हरमनप्रीत की नजर जीत के साथ टूर्नामेंट के आगाज पर होगी. हरमनप्रीत कौर के पास 150 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच का अनुभव है. उन्होंने 27.83 की औसत से 3,006 रन बनाए हैं. हरमन के नाम टी-20 में अंतरराष्ट्रीय शतक और 9 अर्धशतक भी है.

कैसी है GG की टीम?
गुजरात जायंट्स की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया की चैंपियन बल्लेबाज बेथ मूनी के हाथों में है. इस टीम में हरलीन देओल, स्नेह राणा ( उपकप्तान) और अनुभवी सुषमा वर्मा शामिल हैं. अगर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की बात करें तो टीम में विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप की प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट एश्ले गार्डनर, जॉर्जिया वेयरहेम, एनाबेल सदरलैंड, किम गार्थ जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं.

संभावित प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया, नैट स्कीवर, क्लो ट्रायॉन, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, सोनम यादव, सायका इशाक
गुजरात जाइंट्स: बेथ मूनी (कप्तान), सबबिनेनी मेघना, ड्रांडिया डॉटिन, सोफिया डंकले, एश्ले गार्डनर, हरलीन देओल, सुषमा वर्मा, स्नेह राणा, मानसी जोशी, तनुजा कंवर, मोनिका पटेल
पिच रिपोर्ट
गुजरात जॉयन्ट्स और मुंबई इंडियंस (GG vs MI) के बीच मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. अगर पिच की बात करें तो यह बैटिंग के लिए अच्छी मानी जाती है. डीवाई पाटिल स्टेडियम में अब तक 2 विमेंस टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. एक बार पहली बैटिंग और एक बाद दूसरी बैटिंग करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 187 रन बनाए थे.
कब और कहां देखें मैच?
गुजरात और मुंबई के बीच शनिवार शाम 7:30 बजे मैच शुरू होगा. इससे पहले ओपनिंग सेरेमनी आयोजित होगी. जिसमें बॉलीवुड के नामी कलाकार परफॉर्म करेंगे. लाइव मैच जियो सिनेमा ऐप के जरिए बिना किसी सब्सक्रिप्शन के फ्री में देखा जा सकता हैं, जबकि टीवी पर फैंस स्पोर्ट्स 18 चैनल पर इस मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)