ADVERTISEMENTREMOVE AD

World Cup: पाकिस्तानी टीम भारत आएगी? अब किसके पाले में है गेंद? समझें पूरा मामला

World Cup 2023 में India-Pakistan का मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है.

छोटा
मध्यम
बड़ा

ICC ने भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के लिए शेड्यूल की घोषणा कर दी है. फैंस 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होने जा रहे भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं, लेकिन सवाल ये है कि क्या पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप के लिए भारत आएगी?

ICC की तरफ से शेड्यूल जारी होने के कुछ ही देर बाद पाकिस्तान की तरफ से एक बयान सामने आ गया जिसमें ये साफ हो गया कि अभी पाकिस्तान का भारत आकर वर्ल्ड कप खेलना पूरी तरय तय नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान की सरकार लेगी फैसला

पाकिस्तानी टीम क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारत आएगी या नहीं इसका फैसला अब पाकिस्तान की सरकार के हाथ में है. पाकिस्तान के प्रमुख अखबार डॉन ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कम्युनिकेशन डायरेक्टर समी उल हसन के बयान का हवाला देते हुए लिखा कि

"भारत के किसी भी दौरे के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सरकार से इजाजत लेनी होती है, इसके साथ ही देखना पड़ता है कि जिस वेन्यू पर मैच खेला जाना है, सरकार को उससे कोई आपत्ति तो नहीं."

"हम मार्गदर्शन के लिए अपनी सरकार से संपर्क कर रहे हैं. कुछ हफ्ते पहले जब ICC ने ड्राफ्ट शेयर किया था और हमारे सुझाव मांगे थे, तब हमने उन्हें भी स्थिती के बारे में बताया था."

पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने अपनी सरकार से 2 अलग-अलग सुझाव मांगे हैं, पहला कि विश्व कप के लिए भारत जाना है या नहीं और दूसरा कि तय वेन्यू पर मैच खेलना है या नहीं.

वेन्यू को लेकर क्या विवाद है?

पाकिस्तान ने पहले भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलने से इनकार किया था. 2002 के गुजरात दंगों को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपनी सुरक्षा को खतरा बताया था. इसके अलावा पाकिस्तान ने मुंबई में भी खेलने से इनकार किया है. मुंबई में पाकिस्तान का लीग स्टेज में कोई मैच नहीं है, लेकिन टीम टॉप 4 में क्वालीफाई कर जाती है तो मुंबई में एक मैच खेलना पड़ सकता है.

भारत-पाकिस्तान का पहला ही मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. ये दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जिसमें 1 लाख 32 हजार दर्शकों के बैठने की सुविधा है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ICC ने क्या कहा? 

इस विवाद में ICC ने भी अपना पक्ष रख दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ICC ने कहा है कि "पाकिस्तान ने प्रतियोगिता में खेलने के लिए पार्टिसिपेशन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं और हमें उम्मीद करते हैं कि वे खेलेंगे. न खेलने को कोई संकेत नहीं मिला है." ICC ने आगे कहा कि

"हर सदस्य को अपने देश के नियम-कानून मानने पड़ते हैं और हम उसका सम्मान करते हैं, लेकिन हमें भरोसा है कि पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप के लिए भारत में होगी."

भारत ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने से मना किया है

भारत ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए, इसी साल अगस्त-सितंबर में होने वाले एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था. पहले पाकिस्तान को एशिया कप होस्ट करना था, लेकिन फिर भारत के सुझाव को देखते हुए ये टूर्नामेंट दो देशों में करवाने का फैसला लिया गया. अब इसके शुरुआती 4 मैच पाकिस्तान में होंगे और बाकी के मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. एशिया कप में भारत का एक भी मैच पाकिस्तान में नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

 कोई बदलाव देखने को मिल सकता है?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फिक्सचर अपनी सरकार को भेज दिया है. इस बात की संभावना ज्यादा है कि सरकार सुरक्षा कारणों को देखते हुए वेन्यू में बदलाव की मांग कर सकती है. समी उल हसन ने डॉन से बात करते हुए कहा कि अगर ऐसा होता है तो ये कोई पहली बार नहीं होगा.

इससे पहले 2016 में भी T20 विश्व कप के लिए आधिकारिक शेड्यूल जारी होने के बाद वेन्यू में बदलाव किया गया था. भारत और पाकिस्तान का मैच पहले धर्मशाला में होना था, लेकिन बाद में इसे कोलकाता शिफ्ट कर दिया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×