ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑस्ट्रेलिया अच्छी लय में है, वर्ल्ड कप में हराना मुश्किल: बोल्ट

बोल्ट (51 रन देकर चार विकेट) ने पारी के आखिरी ओवर में हैट्रिक ली

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि टीम ऑस्ट्रेलियाई ने ‘सही समय पर लय पकड़ी’ और आईसीसी वर्ल्ड कप में उन्हें हराना काफी मुश्किल है. तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (26 रन पर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 29 जून को लंदन के लार्ड्स के मैदान पर न्यूजीलैंड को 86 रन से करारी शिकस्त दी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैच के बाद बोल्ट ने कहा, ‘‘वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रलिया की टीम लय में है. इस टूर्नामेंट में उनका रिकॉर्ड शानदार है और वो सही समय पर लय हासिल कर रहे हैं. उन्होंने एक टीम की तरह प्रदर्शन किया और हमारे खिलाफ काफी सही साबित हुए.’’

वर्ल्ड कप में कुछ टीमें शानदार है लेकिन ये सही समय पर लय हासिल करने के बारे में है और मेरे विचार से ऑस्ट्रेलिया ने सही समय पर लय हासिल की है, टूर्नामेंट में लगभग दो सप्ताह का समय बचा है और उन्हें हराना काफी मुश्किल होगा.
ट्रेंट बोल्ट, तेज गेंदबाज, न्यूजीलैंड

बता दें, उस्मान ख्वाजा (88) और एलेक्स कैरी (71) की 107 रन की पार्टनरशिप के बूते ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 243 रन बनाए जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 157 रन पर आउट हो गयी थी.

बोल्ट (51 रन देकर चार विकेट) ने पारी के आखिरी ओवर में हैट्रिक ली. वह वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं. इस वर्ल्ड कप में यह दूसरी हैट्रिक है. उनसे पहले भारत के मोहम्मद शमी ने हैट्रिक बनायी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×