भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथम्पटन के द रोज बाउल में होने वाले ऐतिहासिक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में बारिश ने फिलहाल खेल बिगाड़ दिया है. जिसके चलते टॉस में देरी हुई और पहले सेशन का खेल रद्द कर दिया गया. यानी अब इस टेस्ट मैच में एक सेशन कम होगा. अगर बारिश रुकी नहीं तो आगे का खेल भी प्रभावित हो सकता है.
बीसीसीआई ने दी जानकारी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच डब्ल्यूटीसी के पहले संस्करण का फाइनल मुकाबला 18 जून से होना है, इस मुकाबले पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी थीं. लेकिन पहले ही दिन बारिश ने खेल में खलल डालने का काम कर दिया. बारिश होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्विटर पर बताया कि पहले सत्र का खेल बारिश के कारण बाधित हुआ है.
भारत ने गुरुवार को ही इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया था, जिसमें उसने दो स्पिनरों और तीन तेज गेंदबाजों को शामिल किया. इस मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड ने जहां हाल ही में इंग्लैंड को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराया था, वहीं भारतीय टीम को खिताबी मुकाबले से पहले अभ्यास मैच खेलने का भी मौका नहीं मिला.
हालांकि दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर है. एक तरफ शानदार भारतीय बल्लेबाजी का ऑर्डर, वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की घातक गेंदबाजी देखने को मिल सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)