ADVERTISEMENTREMOVE AD

WTC फाइनल: 3 चीजें जो न्यूजीलैंड को बनाती हैं भारत का जबरा दुश्मन

WTC 2021 Final: न्यूजीलैंड की टीम अब नहीं अंडरडॉग, भारत के सामने बड़ी चुनौती

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

संभवत: ऐसा पहली बार हो रहा है कि न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम एक ऐसे क्रिकेट मैच के फाइनल (WTC Final 2021) में खेलने जा रही है जहां उसे अंडरडॉग यानि कि छुपे रुस्तम के तौर पर नहीं देखा जा रहा है. भारत (India) के खिलाफ साउथैंपटन (Southampton) में कीवी की टीम जब विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम के सामने उतरेगी तो पहली टेस्ट चैंपियनशिप जीतने की भी वो उतनी ही मजबूत दावेदार होगी. मुमकिन है कि भारत से भी थोड़ी बेहतर है उनकी दावेदारी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये अब छुपे रुस्तम नहीं बल्कि महानतम में से एक टीम है.

ऐसा कहने की कई वजह हैं. नंबर एक है ये टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड की ये महानतम टेस्ट टीम है. इस टीम के पास बल्लेबाजी धाकड़ है, एक लाजवाब विकेटकीपर बल्लेबाज है. लेकिन सबसे अहम बात है कि उनके पास एक ऐसा गेंदबाजी आक्रमण है जो किसी भी टीम के होश उड़ा सकता है. ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी तो हर हाल में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे लेकिन इसके बाद के गेंदबाजों का चयन मैट हेनरी, नील वेगनर, काइल जैमिसन और एजाज पटेल जैसे गेंदबाजों में से करना होगा जो किसी भी कप्तान के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं. इससे पहले आज तक न्यूजीलैंड के पास एक से एक बढ़कर एक इतने शानदार गेंदबाज विकल्प के तौर पर नहीं आये थे.

0

इंग्लैंड में जो धोनी-कोहली-गांगुली नहीं कर पाये, विलियमसन ने किया

दूसरी अहम वजह है न्यूजीलैंड का मौजूदा फॉर्म. भारत ने पिछले 14 सालों में इंग्लैंड की जमीन पर टेस्ट सीरीज नहीं जीती है और कीवी टीम भी यहां पर 1999 से सीरीज जीतने में नाकाम रही थी. लेकिन, पिछले हफ्ते ही इस टीम ने इंग्लैंड को पस्त किया.

टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से ठीक पहले. इतना ही नहीं इतने अहम मुकाबले से पहले कीवी टीम वहां पर 1 महीने पहले ही पहुंच चुकी है और नियमित अभ्यास में जुटी हुई है.

टेस्ट सीरीज में जीत का अभ्यास करके आने वाली टीम को भला कोई छुपा रुस्तम कहने की हिम्मत भी कैसे कर सकता है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जीत तो दूर, 3 दिन भी नहीं टिक पाते गेंदबाजों के मददगार पिचों पर

तीसरी अहम वजह है कि कोहली की टीम केन विलियमसन की सेना को देखकर विचलित होती है. 2019 के वन-डे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम चैंपियन की तरह खेल रही थी लेकिन न्यूज़ीलैंड के सामने अहम मुकाबले में आधे घंटे में ही नतीजा तय हो गया. बाद में कोहली ने कहा कि ये उनके करियर का सबसे खराब आधा घंटा रहा.

कोहली की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में 2019 और 2021 में हराया और इतिहास रचा लेकिन 2020 में जब वो 2 टेस्ट खेलने के लिए न्यूजीलैंड गये थे तो मैच जीतना तो दूर की बात भारतीय टीम किसी भी टेस्ट को चौथे दिन तक ले जा पाने में कामयाब नहीं हो पायी थी.

ये बात साफ करती है कि अगर कोहली की टीम किसी एक टीम से टेस्ट में घबराती है तो वो विलियमसन की ही टीम है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोहली के मुकाबले विलियमसन हैं बेहतर और सुलझे कप्तान

एक सबसे अहम बात जो न्यूजीलैंड के पक्ष में जाती है वो है कप्तान के तौर पर विलियमसन का शांत स्वभाव. कोहली और विलियमसन अंडर 19 के दिनों से ही एक दूसरे को जानते हैं और अच्छे दोस्त भी हैं. कोहली के नाम विलियमसन के मुकाबले ज्यादा टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड भी है लेकिन रणनीतिकार और बेहतर कप्तानी रवैया दिखाने के मामले में विलियमसन उन पर बीस पड़ते हैं.

इन्हीं सब बातों के मद्देनजर ये कहना गलत नहीं है कि जीतने के दबाव के साथ साथ एक तगड़ी कीवी टीम का सामना करना भी कोहली की टीम पर और दबाव बढ़ा सकता है. क्योंकि हमेशा की ही तरह ये कोई ऐसी –वैसी दोयम दर्जे वाली कीवी टीम नहीं है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×