ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ने के बाद बोले यशस्वीः सपना पूरा हो गया

यशस्वी जायसवाल ने वर्ल्ड कप में अपना पहला शतक जड़ा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 105 रनों की पारी खेलने वाले भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कहा है कि उनका वर्ल्ड कप में शतक लगाने का सपना पूरा हो गया. यशस्वी के शतक के दम पर भारतीय अंडर-19 टीम ने मंगलवार 4 फरवरी को पाकिस्तान अंडर-19 टीम को पहले सेमीफाइनल में 10 विकेट से हरा दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैच के बाद बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी ने कहा,

“यह मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है. मैंने अपने देश के लिए जो किया, उससे मैं काफी खुश हूं. मैं इसे शब्दों में बयां नहीं करता. मैं यह बात कभी नहीं भूल सकता कि मैंने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में शतक लगाया.”

यशस्वी ने 113 गेंद में 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 105 रन बनाए. उनके साथ उनके जोड़ीदार दिव्यांश सक्सेना ने नाबाद 59 रनों की पारी खेल जीत में अहम योगदान दिया.

यशस्वी ने कहा, "यह तो अभी शुरुआत है. मुझे भविष्य में भी कड़ी मेहनत करनी है. मैं और सक्सेना आपस में बात कर रहे थे कि हमें विकेट पर खड़े रहना है."

उन्होंने कहा, "उन्होंने शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी की और हमें संभलकर खेलना पड़ा."

यशस्वी ने इस बार के टूर्नामेंट में भारत की ओर से पहला शतक जड़ा. इतना ही नहीं, यशस्वी के इस टूर्नामेंट में 312 रन हो गए हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उनके नाम 5 पारियों में 1 शतक और 3 अर्धशतक हैं.

ये लगातार दूसरी बार था, जब भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बनाई. साथ ही ये भारत लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंचा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×