ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्रिकेट से संन्यास के बाद एक्टिंग भी कर सकते हैं युवराज

2013 में युवराज सिंह की आत्मकथा ‘द टेस्ट ऑफ माई लाइफ’ आई थी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

युवराज सिंह भारतीय टीम के उन सितारों में से एक थे, जो हमेशा फैंस के बीच पॉपुलर रहे. युवराज ने टीम इंडिया के लिए कई मैच जीते. कई अपनी बैटिंग से, तो कुछ अपनी बॉलिंग से और कई बार अपनी हैरतअंगेज फील्डिंग से.

युवराज के बारे में भारत के क्रिकेट फैंस वैसे तो बहुत कुछ जानते हैं. उनके शानदार रिकॉर्ड्स पिछले 19 साल में सभी फैंस के सामने हैं और उनकी बेहतरीन पारियां उनके चाहने वालों को अच्छे से याद हैं, लेकिन इसके बावजूद युवराज की जिंदगी में जानना चाहते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिटायरमेंट के ऐलान के बाद जब उनके जीवन पर किताब और फिल्म को लेकर युवराज से सवाल किए गए, तो युवराज ने बताया कि इन सबको लेकर बात चल रही है.

“फिल्म और बुक को लेकर बातें चल रहीहैं. एक किताब पहले से ही है. फिल्म जरूर आएगी. एक दिन जरूर आएगी.”
युवराज सिंह

ये पूछे जाने पर कि अपनी बायोपिक में किस एक्टर को अपने रोल में देखना चाहेंगे तो इस पर युवराज ने कहा कि मैं खुद अपना रोल करना पसंद करूंगा. इस पर युवराज के दोस्त गौरव कपूर ने मजाक में कहा कि अगर ब्रैड पिट नहीं उपलब्ध हो पाए तो युवराज ही वो रोल करेंगे.

2012 में कैंसर के इलाज के बाद युवराज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी. इस दौरान उन्होंने कैंसर से अपनी लड़ाई और अमेरिका में इलाज की कहानी अपनी आत्मकथा ‘द टेस्ट ऑफ माई लाइफ’ में बयां की थी.

क्रिकेट से संन्यास के बाद सचिन तेंदुलकर ने अपनी आत्मकथा ‘प्लेइंग इट माई वे’ को फैंस के लिए पेश किया था. वहीं उन पर बनी डॉक्यूमेंट्री ‘अ बिलियन ड्रीम्स’ को भी क्रिकेट के चाहने वालों ने खूब पसंद किया था. टीम इंडिया को वर्ल्ड कप दिलाने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक ‘एमएस धोनी- दि अनटोल्ड स्टोरी’ भी बाजार में आई थी.

इनके अलावा पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी फैंस के लिए आत्मकथा ‘अ सेंचुरी इज नॉट इनफ’ का तोहफा दिया था और वीवीएस लक्ष्मण की आत्मकथा ‘281 एंड बियॉन्ड’ भी क्रिकेट फैंस को पढ़ने को मिली है. ऐसे में युवराज पर एक और किताब या फिर बायोपिक का फैंस को इंतजार रहेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×