भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल के अंतरराष्ट्रीय टी20 में 50 विकेट पूरे हो गए हैं. चहल ने रविवार 10 नवंबर को नागपुर में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और आखिरी मैच में महमुदुल्लाह का विकेट लेकर इस मुकाम तक पहुंचे.
इसके साथ ही चहल इस फॉर्मेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. चहल ने अपने 34वें मैच में ही ये उपलब्धि हासिल कर ली.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
चहल से पहले भारत के लिए ये रिकॉर्ड तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नाम था, जिन्होंने 41 मैच में 50 विकेट लिए थे. टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के अजंथा मेंडिस के नाम है. मेंडिस ने सिर्फ 26 मैच में ये कारनामा किया था.
इतना ही नहीं चहल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 50 विकेट लेने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं. भारत के लिए सबसे ज्यादा 52 विकेट रविचंद्रन अश्विन के नाम हैं, जबकि बुमराह ने अभी तक 51 विकेट लिए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)