24 अप्रैल का दिन क्रिकेट की दुनिया के लिए बेहद खास है. 1973 में इसी दिन खेल के महानतम खिलाड़ियों में से एक सचिन तेंदुलकर का जन्म हुआ था. महज 16 साल की उम्र में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले सचिन ने 24 साल तक अपने फैन्स का न सिर्फ मनोरंजन किया, बल्कि उनको प्रेरित भी किया. सचिन को खेलता देखकर ही कई बच्चों ने क्रिकेट अपनाया.
जब तक सचिन खेलते रहे, उनके हर एक रन के साथ ही उनके जन्मदिन पर दुनियाभर का प्यार और दुआएं सचिन को मिलीं. नवंबर 2013 में संन्यास लेने के बाद भी इसमें कोई कमी नहीं आई है.
आज सचिन का 46वां जन्मदिन है. आज भी उनके फैन्स, उनके साथी पूर्व क्रिकेटर और उनको देखकर क्रिकेट शुरू करने वाले मॉडर्न क्रिकेटर उन्हें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर सचिन के लिए शुभकामनाओं और दुआओं का सिलसिला जारी है.
क्रिकेट जगत का सलाम
बाकी सितारे भी पीछे नहीं
फैन्स का प्यार, आज भी बरकरार
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)