कटक के बाराबती स्टेडियम में उत्सुक दर्शकों को बुधवार को निराशा हाथ लगी क्योंकि वो अपने फेवरेट स्टार्स को प्रैक्टिस करते नहीं देख पाए. दरअसल बुधवार को टीम को प्रैक्टिस करना था और इसे देखने के लिए भारी तादाद में दर्शकों ने टिकट खरीदे थे. लेकिन कैप्टन विराट कोहली और ज्यादातर भारतीय खिलाडियों अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया.
मैच से 24 घंटे से भी कम समय पहले यहां पहुंचने वाले केवल तीन सदस्य महेंद्र सिंह धोनी, अजिंक्य रहाणे और लोकेश राहुल ही शाम के अभ्यास सत्र में दिखायी दिये. इस तिकड़ी ने वार्म-अप के बाद नेट पर बल्लेबाजी की और अपना दो घंटे का सत्र आमतौर पर होने वाले पिच मुआयने से किया.
दरअसल इस बार टीम इंडिया को शहर में होटल मिलने में भी खासी परेशानी हुई. अमूमन कटक में मैच खलने के लिए दोनों टीमें हमेशा 25 किमी दूर भुवनेश्वर में ठहरती हैं, लेकिन उन्हें 15 जनवरी को पहले वनडे के बाद पुणे में तीन और दिन रुकने के लिये बाध्य होना पड़ा क्योंकि टीम का होटल एक शादी के लिये बुक था.
दोनों टीमें दोपहर करीब सवा दो बजे यहां पहुंची.
टीम और ओडिशा क्रिकेट संघ के अधिकारियों के मुताबकि इंग्लैंड टीम के सदस्यों का अभ्यास हालांकि एक घंटे देर से कर दिया गया क्योंकि हवाईअड्डे पर उनका सामान देर से पहुंचा.
आज खेला जाएगा दूसरा वन-डे
कटक की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जा रही है, इस लिहाज से इस मैच में भी रनों की बरसात की उम्मीद की जा सकती है. भारत का पलड़ा इस मैच में मेहमान टीम पर भारी रहेगा. पहला कारण यह है कि उसके पास बढ़त है और दूसरा कारण इस मैदान पर भारत का रिकार्ड। भारत ने इस मैदान पर अब तक कुल 17 मैच खेले हैं और 11 में उसे जीत मिली है जबकि दो मैच रद्द हुए हैं.
हालांकि इंग्लैंड और भारत के बीच इस मैदान में कुल चार मुकाबले खेले गए हैं जिसमें दोनों टीमों ने दो-दो मैच जीते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)