ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND Vs SA।अमला का कैच पकड़ रोहित शर्मा ने दिखाए कुछ ऐसे डांस मूव्स

रोहित शर्मा ने 144 गेंदों पर 13 चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 122 रन बनाए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में भारत की शुरुआत जीत के साथ हुई. पहले फील्डिंग करने उतरी भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला को 6 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. जसप्रीत बुमराह की गेंद पर उप-कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें लपक लिया. भारत के लिए 2019 वर्ल्ड कप का पहला कैच पकड़ते ही रोहित शर्मा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. 45 नंबर की जर्सी पहले रोहित ने अपनी इस खुशी को डांस करके खास अंदाज में जाहिर किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देखिए वीडियो-

जब हाशिम अमला पवेलियन लौटे, तब साउथ अफ्रीका का कुल स्कोर 11 रन था. इसके बाद टीम के 24 के कुल स्कोर पर बुमराह की गेंद पर ही क्विंटन डी कॉक (10) भी पवेलियन लौट गए. उन्हें विराट कोहली ने लपक लिया. डी कॉक को भी जल्दी पवेलियन लौटाने के बाद कोहली ने भी डांस करके अपनी खुशी दिखाई.

रोहित शर्मा ने 144 गेंदों पर 13 चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 122 रन बनाए.
Ind v SA: क्विंटन डी कॉक का विकेट लेने के बाद कोहली ने कुछ इस तरह जाहिर की खुशी  
(फोटो: AP)

रोहित शर्मा ने खेली शतकीय पारी

टॉस हारकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पहले साउथ अफ्रीका को 9 विकेट पर 227 रन पर रोक दिया और फिर नाबाद रोहित शर्मा के शतक के दम पर टीम ने 47.3 ओवर में आसानी से टारगेट हासिल कर लिया. टीम इंडिया ने 47.3 ओवर में चार विकेट खोकर 230 रन बनाए और 6 विकेट से मैच जीत लिया.

रोहित शर्मा ने 144 गेंदों पर 13 चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 122 रन बनाए. ये वर्ल्ड कप में उनका दूसरा शतक है. रोहित के अलावा भारत के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने 34 और लोकेश राहुल ने 28 रनों का योगदान दिया.

भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने चार विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को दो-दो सफलताएं मिलीं. कुलदीप यादव को एक विकेट मिला.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×