गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स का आठवां दिन भारतीय एथलीटों के लिए सफल रहा. रिंग पर पहलवानों ने अपना पूरा दम दिखाया और भारत के लिए चार मेडल जीतें- दो गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज. वहीं पूरे दिन में भारतीय एथलीटों ने कुल 6 मेडल हासिल किए.
कई भारतीय बॉक्सर सेमी फाइनल में अपनी जगह बना चुके हैं. इस तरह अगले दिन यानी कि नौवां दिन भी भारतीय खिलाड़ियों के लिए काफी खास होने वाला है.
अमित फांगल, गौरव सौलंकी, नमन तंवार और मनोज कुमार समेत कई खिलाड़ी एक्शन में दिख सकते हैं. वहीं बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू, साइना नेहवाल और श्रीकांत त्रिपाठी सिंगर क्वॉर्टर फाइनल में जीत सकते हैं.
ये भी पढ़ें- किदांबी श्रीकांत बने दुनिया के नंबर 1 बैडमिंटन खिलाड़ी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)