ADVERTISEMENTREMOVE AD

CWG2022: Nitu Ghanghas और अमित पंघाल ने बॉक्सिंग में जीता स्वर्ण पदक

नीतू घणघस ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में मुक्केबाजी में भारत का पहला पदक जीता.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत के लिए राष्ट्रमंडल खेलों में आज 08 जुलाई का दिन सुपर संडे बनकर उभरा हैं. जहां एक ओर बॉक्सिंग में भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल (Indian Boxer Amit Panghal) और नीतू घणघस (Nitu Ghanghas) ने बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में स्वर्ण पदक जीता तो वहीं महिला हॉकी में भी भारत ने कांस्य पदक अपने नाम किया.

अमित पंघाल ने पुरुषों के 48 किग्रा-51 किग्रा ओवर में जाम्बिया के पैट्रिक चिन्याम्बा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया और जीतकर स्वर्ण जीता. जबकि नीतू ने कनाडा की प्रियंका ढिल्लों के खिलाफ जीत के साथ महिलाओं के 45 किग्रा-48 किग्रा (न्यूनतम वजन) के फाइनल में प्रवेश किया और स्वर्ण पदक जीता.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीतू घणघस ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में मुक्केबाजी में भारत का पहला पदक जीता. उन्होंने महिलाओं के 48 किग्रा फाइनल में इंग्लैंड की डेमी-जेड को हराकर स्वर्ण पदक जीता. कांस्य पदक पक्का करने वाली नीतू ने कल रजत पदक पक्का करने के बाद आज स्वर्ण पदक जीता है.

भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल ने राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में इंग्लैंड के कियारन मैकडोनाल्ड को 5-0 से हराकर 48-51 किग्रा भार वर्ग में यह स्वर्ण पदक जीता है.

मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक जीतने के सिवा भारत ने रविवार को चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में महिला हॉकी में कांस्य पदक जीतने के लिए शूटआउट में न्यूजीलैंड को 2-1 से हरा दिया. भारत ने दूसरे क्वार्टर में सलीमा टेटे के गोल के जरिए बढ़त बना ली थी, लेकिन न्यूजीलैंड ने पेनल्टी स्ट्रोक के साथ 1-1 से मैच में जाने के लिए सिर्फ 17 सेकंड के साथ शूटआउट में ले लिया. पहले क्वार्टर के बाद, स्कोरलाइन 0-0 रही लेकिन दूसरे क्वार्टर में सलीमा टेटे ने स्कोरिंग की शुरुआत की.

ऐसा लग रहा था कि न्यूजीलैंड ने तीसरी तिमाही में बराबरी कर ली है लेकिन भारत ने एक रेफरल का फैसला किया और उसका कुछ हद तक भुगतान करना पड़ा. सविता पुनिया एंड कंपनी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था जिसमें "घड़ी की कमी" के बाद मैच ने एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया. लेकिन इस बार शूटआउट में भारत टॉप पर आने में कामयाब रहा. 16 साल में राष्ट्रमंडल खेलों में महिला हॉकी में यह भारत का पहला पदक था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×