ADVERTISEMENTREMOVE AD

डेल स्टेन को लगी एड़ी में चोट, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर

डेल स्टेन को केपटाउन टेस्ट में भारत की पहली पारी के दौरान एड़ी में चोट लगी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दक्षिण अफ्रीका को शनिवार को क्रिकेट फील्ड पर करारा झटका लगा है. प्रोटियाज टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज डेल स्टेन चोट की वजह से ही बीच सीरीज से बाहर हो गए हैं. डेल स्टेन को केपटाउन टेस्ट में भारत की पहली पारी के दौरान एड़ी में चोट लगी जिसकी वजह से अब वो अगले 4-5 हफ्तों तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में वो तीन मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टेन जब अपना 18वां ओवर डाल रहे थे तब वो तीन गेंद करने के बाद दर्द से कराह उठे और फिर पवेलियन लौट गये. पता चला है कि उनकी एड़ी में चोट लगी है और वो कम से कम चार से छह हफ्ते तक नहीं खेल पाएंगे. स्टेन कंधे के आपरेशन के बाद लगभग एक साल तक टीम से बाहर रहे थे और इस मैच से ही उन्होंने वापसी की थी. उन्होंने इस मैच में शानदार गेंदबाजी भी की थी और 51 रन देकर दो विकेट लिये थे

साउथ अफ्रीका क्रिकेट ने स्टेन को भारत के खिलाफ सीरीज के लिए बचाने के लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ हुए टेस्ट में उन्हें खिलाया ही नहीं था. ऐसे में स्टेन की चोट की खबर आने के बाद से प्रोटियाज कैंप में निराशा का माहौल है क्योंकि केपटाउन टेस्ट अभी रोमांचक मोड़ पर है और भारत की भारी भरकम बल्लेबाजी को देखते हुए दूसरी पारी में स्टेन बहुत ही महत्वपूर्ण गेंदबाज होते.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×