ADVERTISEMENTREMOVE AD

डेविस कपः टेनिस में रिश्तों की कड़वाहट का नतीजा भुगतेगा पाकिस्तान?

पाकिस्तान में खेलने को लेकर जल्द ही फैसला ले सकता है AITA

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ये बहस नई नहीं है कि क्या राजनीति को खेलों से जोड़ना चाहिए? लेकिन जब-जब ये बहस चर्चा में आई हर बार मामला गरम रहा. भारत-पाकिस्तान के संदर्भ में तो ये मामला और ही ज्यादा गरमाया है. इन दिनों बहस डेविस कप को लेकर है.

एक तरफ पाकिस्तान में भारतीय खबरों और फिल्मों के प्रसारण तक पर रोक लगा दी गई है. दूसरी तरफ पाकिस्तान टेनिस महासंघ भारतीय टीम की मेजबानी के इंतजार में है. अगले महीने वहां डेविस कप खेला जाना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आपको बता दें कि पांच दशक से भी ज्यादा समय के बाद भारतीय टीम पाकिस्तान में डेविस कप खेलने जाने वाली थी. आखिरी बार भारतीय टेनिस टीम 1964 में पाकिस्तान गई थी. इसलिए उम्मीद थी कि तमाम आशंकाओं को दरकिनार कर भारतीय खिलाड़ी वहां जाएंगे. लेकिन पिछले कुछ दिनों में हालात तेजी से बदले.

पहले भारतीय टीम के नॉन प्लेइंग कप्तान महेश भूपति ने चिंता जताई कि खिलाड़ियों की सुरक्षा का क्या होगा. उसके बाद आर्टिकल 370 और 35 ए पर भारत सरकार के फैसले के बाद तो हालात बद से बद्तर होते जा रहे हैं. पाकिस्तान ने आनन-फानन में तमाम ऐसे फैसले किए हैं जिसे देखकर उसकी बौखलाहट समझ आ रही है.

सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा

अब वापस लौटते हैं अपने शुरूआती सवाल पर कि क्या राजनीति को खेलों से जोड़ना चाहिए? इस सवाल का जवाब जानने के लिए पिछले डेढ़ दशक के घटनाक्रम को समझना होगा.

डेविस कप के मैच इस्लामाबाद में खेले जाने थे. पाकिस्तान टेनिस फेडरेशन के अधिकारियों ने कहा कि इस्लामाबाद में खिलाड़ियों की सुरक्षा का कोई मसला नहीं है. बावजूद इसके वो भारतीय टीम के फैसले का सम्मान करेंगे.

फिलहाल दोनों फेडरेशन लगातार संपर्क में हैं. भारतीय फेडरेशन की फिक्र दोतरफा है. पहली फिक्र ये कि क्या पाकिस्तान हिंदुस्तानी खिलाड़ियों को वीजा देगा. इससे कहीं ज्यादा गंभीर फिक्र ये है कि वीजा दे भी दिया तो भी खिलाड़ियों की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी कौन लेगा?

खिलाड़ियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी से 2004 में भारतीय क्रिकेट टीम का ऐतिहासिक पाकिस्तान दौरा याद आता है. दिलचस्प बात ये भी है कि इस समय पाकिस्तान की बागडोर एक ऐसे शख्स के हाथ में है जो खुद भी खिलाड़ी रहा है. इमरान खान की कप्तानी में ही पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप जीता था.

0

खैर, 2004 की बात है. भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में बेहतरी के प्रयास चल रहे थे. दोनों मुल्क के नेताओं की चाहत थी कि सीमा पर अमन वापस लौटे. ऐसे वक्त में क्रिकेट डिप्लोमेसी हुई.

भारत की तरफ से प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के बीच बातचीत हुई. तय हुआ कि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी. लेकिन ये इतना आसान काम नहीं था. करीब डेढ़ दशक से भारतीय टीम ने सुरक्षा वजहों से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था.

भारतीय गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने पाकिस्तान का दौरा किया. बीसीसीआई के अधिकारी भी वहां गए.

पाकिस्तान ने पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का हवाला दिया. पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ और भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी खुद इस सीरीज में काफी इंटरेस्ट ले रहे थे.

आखिरकार गृह मंत्रालय की हरी झंडी के बाद भारतीय टीम सौरव गांगुली की कप्तानी में पाकिस्तान के लिए रवाना हुई. पाकिस्तान जाने से पहले भारतीय प्रधानमंत्री ने भारतीय खिलाड़ियों से कहा- मैच ही नहीं दिल भी जीतिए. 10 मार्च को जब टीम इंडिया पाकिस्तान के लिए रवाना हुई तो उस फ्लाइट में मैं भी था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिर्फ क्रिकेट तक नहीं है क्रेज

इसके बाद 2004 से लेकर 2006 के बीच मैंने पाकिस्तान के चार दौरे किए. लाहौर, कराची, रावलपिंडी, इस्लामाबाद, फैसलाबाद, मुल्तान, पेशावर जैसे शहरों में जाने और ठहरने का मौका मिला.

यकीन मानिए पाकिस्तान में भी खेलों का वही क्रेज है जो हिंदुस्तानियों का है. ये बात सिर्फ क्रिकेट पर नहीं बल्कि हॉकी और फुटबॉल जैसे खेलों पर भी लागू होती है. लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम से सड़क पार करते ही फुटबॉल और हॉकी के स्टेडियम हैं.

फिर 2009 में श्रीलंका की टीम पर लाहौर में आतंकी हमला हुआ. आधा दर्जन क्रिकेटर घायल हो गए. आईसीसी अंपायर को गंभीर चोट लगी. मैदान के भीतर हेलीकॉप्टर लाकर श्रीलंकाई टीम के खिलाडियों को वहां से निकालना पड़ा. आज इस घटना को करीब 10 साल बीत गए हैं. लेकिन अब भी पाकिस्तान में खेलों की दुनिया सूनी सूनी है.

पाकिस्तान में खेल को हो रहा नुकसान

जिन मैदानों में कभी अंतरराष्ट्रीय स्टार उतरा करते थे आजकल वहां सन्नाटा है. इस सन्नाटे पर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी आमिर सोहेल कहते हैं-

“2009 के बदले हालातों के बाद घरेलू क्रिकेट तो होता है. बाकि खेलों में भी घरेलू टूर्नामेंट होते हैं. लेकिन एशिया में मेनस्ट्रीम खेल तो क्रिकेट ही है. उसी को फ़ॉलो करने वाले लोग हैं. लिहाज़ा असली चिंता तो क्रिकेट को लेकर है. हम फ़ॉरेन टेरेटरी में खेल रहे हैं. जिस तरह की विकेटों पर हम खेल रहे हैं उससे हमें कोई फ़ायदा नहीं हो रहा है. बल्कि हमारा क्रिकेट पीछे जा रहा है."

सोहेल कहते हैं कि पीएसएल में तो खूब दर्शक मैच देखने आते हैं, लेकिन अब बच्चे क्रिकेट मैदान में जाकर स्टार बनने का सपना नहीं देख रहे और ये हाल सभी खेलों का है.

इधर पाकिस्तान में क्रिकेट को लेकर लोगों की भूख बढ़ती जा रही है. अगर पीएसएल के मैच भी होते हैं तो इतने लोग टिकट ख़रीद लेते हैं कि उन्हें एकॉमॉडेट करना मुश्किल होता है. लेकिन दिक्कत ये है कि अब बच्चे मैदान में ये सोचकर नहीं जाते कि इस मैदान में खेलकर उन्हें स्टार बनकर निकलना है. इस लिहाज से बहुत नुक़सान हुआ है. बाकि खेलों की कहानी भी ऐसी ही है.”
आमिर सोहेल, पूर्व क्रिकेटर (पाकिस्तान)

क्रिकेट के अलावा इस परेशानी की आंच बाकि खेलों तक भी पहुंची है. एक वक्त था हिंदुस्तान पाकिस्तान एशियाई खेलों की दुनिया में दो बड़ी ताक़तें थीं.

क्रिकेट में सुनील गावस्कर, कपिल देव इधर थे तो ज़हीर अब्बास, इमरान खान उधर. बाद में ये कहानी शोएब अख़्तर बनाम सचिन तेंदुलकर तक पहुँची. हॉकी में उधर कलीमुल्लाह, हसन सरदार, सोहेल अब्बास, वसीम अहमद थे तो इधर मोहम्मद शाहिद, धनराज पिल्लै और गगन अजीत सिंह.

स्कवाश के खेल में जहांगीर खान का नाम पूरी दुनिया ने सुना. लेकिन ये बदक़िस्मती है कि अब पाकिस्तान में तमाम खेल असमय दम तोड़ रहे हैं. बात किसी एक खेल की नहीं पड़ोसी मुल्क में ओवरऑल खेलों की स्थिति बहुत खराब है. खेलों की असमय मौत हो रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×