तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन में अमेरिका के सैम क्वेरी ने बड़ा उलटफेर किया और मौजूदा चैंपियन ब्रिटेन के एंडी मरे को क्वार्टर फाइनल में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. सैम ने मरे को 3-6, 6-4, 6-7, 6-1, 6-1 से हराया.
सैम क्वेरी ने पहली बार सेमीफाइनल में एंट्री हासिल की है,
सैम ने पांच सेटों तक चले मुकाबले में दो घंटे 41 मिनट तक संघर्ष कर मरे को हराया
पहला सेट हारने के बाद सैम ने दूसरे सेट में जीत हासिल की, लेकिन मरे ने वापसी करते हुए तीसरा सेट अपने नाम किया. आखिरी दो सेटों में सैम ने मरे को हराया और पहली बार विंबलडन जीतने के मौके को बरकरार रखा.
सैम ने मरे के खिलाफ 22 एस लगाए जबकि मरे आठ एस ही लगा सके. सैम ने 33 के बदले 70 विनर्स लगाए.
ये सैम का इस टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले वह 2016 में इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे. सैम के हिस्से एक भी ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं है. वह पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं.
- इनपुट IANS से
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)