ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत Vs पाक: मैच के ये पल याद दिलाते हैं, तेरा-मेरा रिश्ता पुराना

मैदान में खेल भावना को तवज्जो दें तो भारत-पाक के बीच का खेल कितना सुंदर नजर आता है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत के लिए पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के हमेशा खास मायने रहे हैं.

इंडियन टीम आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में रविवार को पाकिस्तान के साथ खेली. आॅडियंस को रोमांचक मुकाबले की सौगात तो मिली पर टीम हार गई.

पाकिस्तान के हाथों शिकस्त झेलने के बाद भारत का लगातार दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सपना आखिर सपना ही रह गया. पहाड़ से लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया मैच में पारी नहीं संभाल पाई और पिछड़ती रही. लेकिन मैच के बाद कुछ ऐसा भी हुआ जिसने सभी का दिल जीता.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ICC ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है 'स्पिरिट ऑफ द क्रिकेट' यानी खेल भावना.

वीडियो देखें:-

दरअसल, दर्शकों के लिए ये मैच नहीं ‘भिड़ंत’ थी. सरहद के दोनों पार के आॅडियंस के लिए दोनों देशों के बीच का राजनीतिक तनाव खेल को ‘जंग’ में तब्दील कर देता है. लेकिन इन दोनों देशों के बीच क्रिकेट से जुड़े और भी ऐसे लम्हें हैं जो आपको याद दिलाएंगे कि मैदान में खेल भावना को तवज्जो दें तो इन दोनों देशों के बीच का खेल कितना सुंदर नजर आता है.

1. जब सहवाग ने चोटिल शोएब को उठाया

2007 में पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था. 15 नवंबर 2007 को ग्वालियर के कप्तान रूप सिंह स्टेडियम में वनडे मैच के दौरान सचिन के साथ सहवाग बैटिंग पर थे. सचिन के सीधे ड्राइव से बाॅल गेंदबाजी कर रहे शोएब अख्तर के बाएं पैर पर जा लगी. मारे दर्द के अख्तर कराह उठे और मैदान पर बैठ गए.

लेकिन वीरेंद्र सहवाग ने सिंगल लेने की बजाय अख्तर को उठाने के लिए अपना हाथ बढ़ाया. अख्तर भी सहवाग का हाथ थामे उठ खड़े हुए और अगली गेंद डाली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2. पूरी पाकिस्तानी टीम ने पूछा- चोट तो नहीं लगी!

साल 1997, शारजाह में सिंगर-अकाई चैंपियंस ट्रॉफी चल रहा था. एक मैच के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू रन लेने के दौरान गेंद पर नजर रखते हुए क्रीज की ओर बढ़ते हैं और अंपायर स्टीव बकनर से टकरा गिर पड़ते हैं.

पूरी पाकिस्तानी टीम सिद्धू के पास तुरंत पहुंच कर उनका हाल-चाल पूछने में लग जाती है कि वो ठीक तो हैं ना, उन्हें ज्यादा चोट तो नहीं लगी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. चेन्नई का वो लैंडमार्क इवेंट

1999 में एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेपक में भारत-पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच चल रहा था. भारत 12 रनों से मैच हार गई.

लेकिन बाद में जो हुआ वो इंडियन क्रिकेट और इंडियन फैंस के लिए एक लैंडमार्क इवेंट बन गया.ये भारत में अपनी ही टीम की हार के बाद देखा जाने वाला सर्वश्रेष्ठ दृश्य था.

पूरे स्टेडियम ने विजयी पाकिस्तानी टीम को स्टैंडिंग ओवेशन के साथ जीत की बधाई दी. पाक टीम की जीत पर स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. जब धोनी के स्टाइल पर फिदा हो गए परवेज मुशर्रफ

क्रिकेट फैशन में धोनी के लंबे बालों का खूब जलवा रहा था. पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशरर्फ ने 2006 में लाहौर में खेले गए एक वनडे मुकाबले के दौरान धोनी की 46 गेंदों पर 72 रनों की पारी के बाद कहा था- मैदान में कई प्लेकार्ड लगे हुए हैं, जिसमें धोनी को हेयर कट की सलाह दी गई, लेकिन धोनी अगर मेरी मानें तो उन्हें बाल नहीं कटवाने चाहिए, इनमें वह बहुत अच्छे लगते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. कोहली का आमिर को गिफ्ट

मार्च 2016, अगले दिन से आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होनेवाला था. ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर विराट कोहली नेट प्रैक्टिस कर रहे थे, तभी पाकिस्तान के कैप्टन शाहिद अफरीदी और आमिर उनसे मिलने आए. आपस में हाथ मिलाने के बाद कोहली ने आमिर को अपना एक बैट तोहफे में दिया. आमिर ने खुशी से बैट ले लिया.

दरअसल, एशिया कप के दौरान कोहली ने आमिर को बैट गिफ्ट करने का वादा किया था जिसे उन्होंने निभाया.

हालांकि भारत-पाकिस्तान के बीच मैच में जुबानी जंग हो या खिलाड़ियों के बीच गाली-गलौच सब देखने को मिलता है. दोनों देशों के बीच हाईवोल्टेज मैच में खिलाड़ियों में टकराहट भी देखने को मिलती है.

बहुत कम मौकों पर खेलभावना देखने को मिलता है जिसे हमेशा इस तरह के पलों से गुलजार रहना चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×