ग्लेन मैक्सवेल, वो बल्लेबाज जिसे दुनिया के सबसे विध्वंसक हिटर्स में से एक माना जाता है. ये वो बल्लेबाज है जिसे जल्द से जल्द आउट करने के लिए दुनिया की अलग-अलग टीमें खूब रणनीति बनाती हैं. टीम इंडिया ने भी सीरीज शुरू होने से पहले प्लान बनाया होगा जो पूरी तरह से काम कर रहा है.
थैंक्स टू एमएस धोनी और युजवेंद्र चहल!
सीरीज के तीनों वनडे में अभी तक इस जोड़ी ने मैक्सवेल को आउट किया है. तीनों बार मैक्सवेल जब आउट हुए तो स्कोरकार्ड में उनके आगे बोल्ड युजवेंद्र चहल लिखा हुआ आया है. मैक्सवेल को एक बार लॉन्ग ऑन पर कैच आउट करवाया गया तो वहीं दो बार धोनी ने उन्हें स्टंप किया.
चेन्नई वनडे
वर्षा बाधित चेन्नई वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 21 ओवरों में 164 रनों का टार्गेट मिला था. कंगारुओं को बेहतर शुरुआत नहीं मिली, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल टीम इंडिया के लिए खतरा बनते दिखे. ऐसे हालात में धोनी कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल को लगातार सलाह दे रहे थे कि उन्हें गेंद कहां डालनी चाहिए.
दोनों स्पिनर्स को धोनी क्या इंस्ट्रक्शन देते रहे, इसे विकेट के पीछे लगे माइक ने पकड़ लिया. धोनी कहते सुने गए - 'वो मारने वाला डाल ना, अंदर या बाहर कोई भी.' धोनी ने चहल और कुलदीप से ऐसा कहा- 'घूमने वाला डाल, घूमने वाला.'
जब मैक्सवेल ने कुलदीप के ओवर में तीन छक्के और चौके के सहारे 22 रन लूटे, तो धोनी ने उनकी गलती बताने में देर नहीं की और कहा- 'स्टंप पे मत डाल. इसको इतना आगे नहीं.' चहल को कहा- 'तू भी नहीं सुनता है क्या? ऐसे-एसे डालो.'आखिरकार चहल ने मैक्सवेल (18 गेंदों पर 39 रन) की पारी का अंत किया.
कोलकाता वनडे
चहल की गेंद पर मैक्सवेल लंबा शॉट खेलने के लिए आगे बढ़े. मैक्सवेल को बढ़ता देख चहल ने बड़ी चालाकी से गेंद को मिडिल-लेग लाइन पर फेंका. मैक्सवेल समझ गए कि वो गेंद तक नहीं पहुंच पाए हैं, ऐसे में उन्होंने गेंद को लेग साइड पर मोड़ने के लिए शॉट खेला. लेकिन गेंद उनके पैरों के बीच में से निकल गई. विकेट के पीछे तैयार खड़े धोनी ने बॉल को पकड़ा और विकेट उखाड़ दिया.
मैक्सवेल को आउट करने के बाद धोनी बहुत जोश में दिखे. माही के चेहरे पर ऐसे भाव कम ही देखने को मिलते हैं. मजा ही आ गया!
इंदौर वनडे
इंदौर वनडे में भी कोलकाता की तरह मैक्सवेल चहल की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के लिए आगे बढ़े और चूक गए. विकेट के पीछे खड़े धोनी ने बिना कोई देर किए बड़े ही स्टाइल से मैकसवेल को स्टंप आउट किया.
चहल और मैक्सवेल की लड़ाई में अभी भारतीय लेग स्पिनर 3-0 के स्कोर से आगे चल रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)