ADVERTISEMENTREMOVE AD

धोनी ने दिखाया ‘अंगद’ का रूप, पूरे श्रीलंका दौरे पर जमाकर रखा पांव

धोनी ने टी20 मैच में सिर्फ 1* रन बनाया, तब भी कोहली से आगे निकल गए. 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

श्रीलंकाई दौरे में इकलौते टी20 में विराट कोहली ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और लोगों ने उनकी पारी को खूब सराहा लेकिन धोनी, जिन्होंने उस मैच में सिर्फ 1* रन बनाया, उनकी भी तारीफ करनी बनती है. आप सोच रहे होंगे कि भला एक ही रन बनाने पर धोनी की वाह-वाह क्यों हो रही है तो हम आपको बता दें कि धोनी इस पूरे श्रीलंकाई दौरे पर एक बार भी आउट नहीं हुए.

जिस तरह रामायण में अंगद ने लंका जाकर रावण के महल में अपने पैर जमा दिए थे, उसी तरह श्रीलंका जाकर एम एस धोनी ने क्रीज पर अपने पैर जमाकर रखे. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूरे दौरे पर नॉटआउट रहे धोनी

धोनी ने श्रीलंका में 5 वनडे और 1 टी20 मैच खेला. इस दौरान उन्हें 5 बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला. पहले वनडे को छोड़ कर हर बार माही क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए और श्रीलंकाई गेंदबाज उन्हें एक बार भी आउट नहीं कर पाए.

पहला वनडे- बल्लेबाजी नहीं आई

दूसरा वनडे- 45* रन

तीसरा वनडे- 67* रन

चौथा वनडे- 49* रन

पांचवां वनडे- 1* रन

टी20 मैच: 1* रन

यानी अपने पूरे श्रीलंका दौरे पर धोनी की औसत इनफिनिटी रही, इनफिनिटी का मतलब अनंत, ऐसी संख्या जिसे निकाला ही नहीं जा सकता. एक तरीके से कहा जाए तो वनडे सीरीज में 110 की औसत होने के बावजूद कोहली धोनी के आसपास भी नहीं थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×