ADVERTISEMENTREMOVE AD

MS धोनी: दुनिया का शिकार करने वाला आज खुद शिकार बन गया!

गुवाहाटी टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के जाल में फंस गए धोनी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एम एस धोनी को लिमिटेड ओवर क्रिकेट में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर माना जाता है. विकेट के पीछे उनकी चालाकी और हाथों की तेजी ऐसी है कि कोई भी बल्लेबाज जरा सा भी आगे बढ़ने में चूकता है तो अपना विकेट खो देता है. लेकिन, गुवाहाटी टी20 में धोनी के साथ कुछ उल्टा सा हो गया. सीधे शब्दों में कहें तो “दुनिया का शिकार करने वाला आज खुद शिकार” बन गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टंप आउट हुए धोनी

गुवाहाटी टी20 में धोनी स्टंप आउट हुए. लेग स्पिनर गेंदबाज एजम जैम्पा ने उन्हें बड़ी ही चालाकी से अपने जाल में फंसाया. दरअसल जैम्पा लगातार धोनी को फ्लाइट वाली गेंद खिला रहे थे ताकि धोनी आगे आकर उनपर प्रहार करें. धोनी भी अपनी जिद में लगातार क्रीज से आगे बढ़ रहे थे. 10वें ओवर में धोनी कई बार जैम्पा पर अटैक करने के लिए आगे बढ़े और उनके जाल में फंस गए. एक गेंद जैम्पा ने थोड़ी धीमी और अपनी ओर खिंची हुई फेंकी, धोनी आगे बढ़े और गेंद हल्की सी टर्न होकर उन्हें चकमा देते हुए विकेटकीपर के हाथों में समा गई. धोनी स्टंप आउट!

धोनी ने 16 गेंदों पर 13 रनों की पारी खेली. जब धोनी आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे तो उनके चेहरे पर भारी तनाव था क्योंकि जिस अंदाज में वो दुनिया भर के बल्लेबाजों को चकमा देते आए हैं, गुवाहाटी टी20 में जैम्पा ने उन्हें कुछ उसी अंदाज में आउट किया.

गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में पहला मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच गुवाहाटी में खेला गया. अब तक गुवाहाटी में सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नेहरू स्टेडियम में खेले जाते रहे हैं लेकिन इस बार मैच एक नए स्टेडियम में खेला गया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मैच नए नवेले बरसापारा स्टेडियम में खेला गया. अब तक कुछ घरेलू क्रिकेट मैचों की मेजबानी कर चुका ये स्टेडियम अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होस्ट कर रहा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×