ADVERTISEMENTREMOVE AD

सलाम धोनी: वो आखिरी मैच और नतमस्तक फैंस

जब धोनी के दीवाने ने बीच पिच पर छुए अपने कप्तान के पांव

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी ने जब मुंबई के ब्राबोर्न स्टेडियम में एक कप्तान के तौर पर आखिरी बार कदम रखा तो दर्शकों से खचाखच भरे मैदान का माहौल देखने लायक था.. स्टेडियम में बैठा हर एक व्यक्ति वहां सिर्फ और सिर्फ धोनी को ही देखने आया था....

इस बेहद इमोशनल मैच में कप्तान धोनी खुद भावुक हो उठे और टॉस के वक्त उन्होंने सभी फैंस का धन्यवाद किया.

“फैंस का शुक्रिया, वो हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं.अच्छा लगा कि वो मैच देखने आए . एक वॉर्मअप मैच को देखने इतने फैंस आए हैं जो दिखाता है कि वो मुझे बहुत प्यार करते हैं’’

आलम ये था कि बल्लेबाजी के दौरान भारत का जब भी कोई विकेट गिरता मैदान पर सिर्फ धोनी..धोनी ही सुनाई पड़ता. दर्शक धोनी की बल्लेबाजी देखने के लिए बेकरार थे ..यहां तक की जब शिखर धवन के रूप में भारत का दूसरा विकेट गिरा तो फैंस दुखी होने के बजाए खुश हुए क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि अब धोनी खेलने आएंगे. अफसोस अपनी बाहें घुमाते युवराज ने पवेलियन की ओर से मैदान पर एंट्री मारी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लेकिन ये मायूसी कुछ ही देर में गायब हो गई जब अंबाति रायडू के रिटायर्ड आउट होने के बाद कप्तान धोनी ने स्टेडियम में कदम रखा. पूरा ब्राबोर्न स्टेडियम धोनी...धोनी के जयघोष से गूंज उठा था.

और जब धोनी ने अपने बल्ले से धमाका किया तो फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. एक फैन तो मैदान के बीचों-बीच पहुंच गया और उसने अपने कप्तान के पैर छू लिए...

हर तरफ सिर्फ माही ही छाए हुए थे. आइए वीडियो के जरिए देखते हैं कप्तान के तौर पर एम एस धोनी का आखिरी सफर....

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×