श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान दिनेश चांदीमल , कोच चंदिका हाथुरूसिंघे और मैनेजर असांका गुरूसिंघा पर चार वनडे और दो टेस्ट मैच का बैन लगा दिया गया है. ये बैन वेस्टइंडीज दौरे पर गेंद से छेड़छाड़ को लेकर लगाया गया है. यानी अब श्रीलंका के कप्तान, कोच और मैनेजर द.अफ्रीकी दौरे पर शुरुआती 4 वनडे और 2 टेस्ट के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे.इन तीनों को खेल भावना के खिलाफ आचरण का दोषी पाया गया है.
तीनों को आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने 19 जून को आईसीसी आचार संहिता की धारा 2 . 3 . 1 के उल्लंघन का दोषी पाया जो खेल भावना के विपरीत आचरण से संबंधित है. आईसीसी के बयान में कहा गया ,‘‘ आठ निलंबन अंक के मायने दो टेस्ट , चार वनडे या आठ वनडे और टी 20 से निलंबन है. न्यायिक आयुक्त द्वारा दी गई व्यवस्था के तहत तीनों सहयोगी स्टाफ भी निलंबित रहेंगे. '' इन तीनों पर छह डिमेरिट अंक भी लगाये गए हैं.
यह भी पढ़ें: चांदीमल विवाद: बॉल टैंपरिंग बला क्या है, इसका पूरा साइंस समझ लो!
ये सजा उस मामले से जुड़ी है जब श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांदीमल को वेस्टइंडीज दौरे पर दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोपी पाया गया था तो विरोध में श्रीलंकाई टीम मैच के तीसरे दिन मैदान पर दो घंटे की देरी से उतरी थी. इसी कारण इन तीनों पर यह प्रतिबंध लगाया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)