ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुबई ओपन सीरीजः इतिहास रचने से चूकीं सिंधु, फाइनल में हार

अकाने ने सिंधु को 15-21, 21-12 और 21-19 से पराजित किया 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दुबई ओपन सीरीज से भारत के लिए बुरी खबर है. भारतीय बैडमिंटन स्टार सीरीज के फाइनल में जापान की अकाने यामागुची से हार गई हैं. फाइनल मैच में सिंधु का मुकाबला जापान की अकाने यामागुची से हुआ. दोनों के बीच फाइनल में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला.

सिंधु और अकाने के बीच पहले दो राउंड में एक-एक से बराबरी के बीच तीसरा और निर्णायक गेम खेला गया. जिसमें सिंधु को शिकस्त का सामना करना पड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिंधु ने पहला गेम 21-15 से जीता. लेकिन अकाने यामागुची 21-12 से दूसरा राउंड जीतकर इस मैच को डिसाइडर में ले गईं. अकाने ने 21-19 से तीसरा गेम और मैच अपने नाम कर लिया.

सेमीफाइनल में चीनी खिलाड़ी को दी शिकस्त

ओलंपिक रजत पदक विजेता भारत की पीवी सिंधु ने अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल में चीन की चेन यूफेई को सीधे गेम में हराकर दुबई सुपर सीरीज फाइनल्स के महिला एकल के खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया. दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने आठवें नंबर की चीन की खिलाड़ी को 59 मिनट में 21-15 21-18 से हराया था.

सिंधू ने फाइनल में जगह बनाने के साथ ही हमवतन साइना नेहवाल की बराबरी कर ली. साइना 2011 में इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने में सफल रही थी. हालांकि साइना को फाइनल में हार का सामना करना पडा था. ज्वाला गुट्टा और वी दीजू की मिश्रित युगल जोडी भी 2009 में फाइनल में पहुंची थी लेकिन उपविजेता बनकर संतोष करना पडा था.

जीत की प्रबल दावेदार थी सिंधु

फाइनल में सिंधु को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. भारतीय खिलाडी ने अकाने के खिलाफ अब तक पांच मैचों में जीत दर्ज की है जबकि सिर्फ दो बार उन्हें हार का सामना करना पडा है. सिंधु ने राउंड रोबिन के दौरान भी ग्रुप ए में अकाने को एकतरफा मुकाबले में सिर्फ 36 मिनट में 21-9 21-13 से हराया था. सिंधु ने इसके अलावा इस साल हांगकांग ओपन में भी अकाने को हराया था लेकिन जापान की खिलाडी फ्रेंच ओपन में जीत दर्ज करने में सफल रही थी.

ये भी पढ़ें-बैडमिंटन: दुबई सुपर सीरीज के फाइनल में पहुंची सिंधु

(इनपुटः PTI से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×