ADVERTISEMENTREMOVE AD

बैडमिंटनः दुबई सुपर सीरीज में सिंधु जीती, श्रीकांत बाहर 

जापान की अकाने यामागुची से सिंधु को अगला मुकाबला खेलना है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत की स्‍टार शटलर पीवी सिंधु सीधे गेम में जीत दर्ज करके दुबई सुपर सीरीज बैडमिंटन के अगले दौर में पहुंच गई. वहीं भारत के ही किदाम्बी श्रीकांत लगातार दूसरी हार के बाद इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिंधु की लगातार दूसरी जीत

जापान की अकाने यामागुची से सिंधु को अगला मुकाबला खेलना है.
जापान की अकाने यामागुची से अगला मुकाबला होगा सिंधु का
(फाइल फोटो : PTI)

दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाडी सिंधु ने सिर्फ 36 मिनट में जापान की सायाका सातो को 21-13, 21-12 से मात दी. 10 लाख डॉलर ईनामी राशि के टूर्नामेंट में ओलंपिक विजेता सिंधु की ये लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले बुधवार को उन्होंने चीन की हि बिंगजियाओ को हराया था. अब जापान की अकाने यामागुची से उन्हें अगला मुकाबला खेलना है.

0

श्रीकांत टूर्नामेंट से बाहर

जापान की अकाने यामागुची से सिंधु को अगला मुकाबला खेलना है.
श्रीकांत का सपना टूटा, हुए बाहर
(फोटो: Reuters)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीकांत को चीनी ताइपै के चोउ तियेन चेन ने हराया. वह चेन से 18-21, 18-21 से हार गए. श्रीकांत को ग्रुप बी में अभी भी एक मैच खेलना है. लेकिन अगले दौर में पहुंचने की संभावनाएं नहीं बची है. श्रीकांत को शुरुआती मुकाबले में गुरुवार को दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और पिछले चैम्पियन विक्टर एक्सेलसेन ने हराया था.

लय बरकरार नहीं रख सके किदांबी

दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी चेन को ये मुकाबला जीतने में 43 मिनट लगे. श्रीकांत अगले मैच में ऑल इंग्लैंड उपविजेता चीन के शि यूकी से खेलेंगे. यूकी ने पहले मैच में चोउ को हराया था और दूसरे मैच में एक्सेलसेन को मात दी. श्रीकांत अगर उन्हें हरा भी देते हैं तो अगले दौर में नहीं पहुंच सकेंगे. एक्सेलसेन और चोउ में से विजयी रहने वाला ही अगले दौर में पहुंचेगा जबकि यूकी इसमें जगह बना चुके हैं.

गुरुवार को खेले गए मैच में श्रीकांत अपना चिर परिचित खेल नहीं दिखा सके और शुरू ही से पिछड़ते हुए दिखे. दूसरे गेम में बेहतर प्रदर्शन के बावजूद वो लय बरकरार नहीं रख सके.

ये भी पढ़ें- बैडमिंटनः चीन ओपन में सिंधू को मिली जीत, सायना हारीं

(इनपुटः IANS से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×