ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉटिंघम में खेलते हुए 5 मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कमाल कर दिया है. इंग्लिश टीम ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है. इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 481/6 का विशाल स्कोर बनाया. कमाल की बात तो ये कि इससे पहले का रिकॉर्ड भी इंग्लैंड के ही नाम था जिन्होंने साल 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ नॉटिंघम में ही 444/3 का स्कोर बनाया था.
इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेरस्टो (139 रन, 92 गेंद, 15 चौके, 5 छक्के), एलेक्स हेल्स (147 रन, 92 गेंद, 16 चौके, 5 छक्के) की तूफानी सेंचुरी, जबकि जेसन रॉय (82 रन, 61 गेंद, 7 चौके, 4 छक्के) और कप्तान इयन मॉर्गन (67 रन, 30 गेंद, 3 चौके और 6 छक्के) ने धमाकेदारप पारियां खेलीं.
इससे पहले नॉटिंघम के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड की ओर से जेसन रॉय और बेरस्टो ने तूफानी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 19.3 ओवर में 159 रन ठोक डाले. उसके बाद बेरस्टो और एलेक्स हेल्स ने मिलकर ऑस्ट्रेलियाई टीम की बघिया उधेड़ दी. दोनों ने अपने अपने शतक ठोके और 34 ओवर तक ही स्कोर 310 कर दिया. उसके बाद आखिरी में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने जमकर प्रहार किए और वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)