ADVERTISEMENTREMOVE AD

हार से बौखलाए अंग्रेज करेंगे अंपायर की शिकायत

नागपुर टी-20 के आखिरी ओवर में जो रूट को दिया गया था LBW,जबकि गेंद उनके बल्ले के निचले किनारे से लगकर पैड से टकराई थी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नागपुर टी-20 मैच में मिली हार को इंग्लैंड क्रिकेट पचा नहीं पा रहा है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान इयन मॉर्गन के मुताबिक उनकी टीम गलत अंपायरिंग के चलते हारी है और इस बात की शिकायत वो मैच रेफरी से करेंगे.

आखिरी ओवर में जो रुट को LBW दिया जाना इंग्लैंड के गले नहीं उतर रहा है और अब वो मैच रेफरी एंडी पेक्रॉफ्ट से इसकी शिकायत करेगा. गौरतलब है कि आखिरी ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए 8 रन बनाने थे लेकिन अंपायर शम्शुद्दीन ने रुट को पहली ही गेंद पर LBW करार दिया जबकि गेंद पहले शायद उनके बल्ले के निचले किनारे से लगी थी. जिसके बाद इंग्लैंड 5 रन से मैच हार गया.

इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन अंपायर के इस फ़ैसले से काफी नाराज दिखे.

ऐसे बल्लेबाज़ का विकेट खोना जो ऐसी पिच पर 40 बॉल खेल चुका हो जहां रन बनाना मुश्किल हो, बहुत बड़ा धक्का है और इसकी कीमत मैच हारकर चुकानी पड़ी.अगले मैच से पहले इस पर ध्यान देना होगा और हम जरुर देंगे
इयन मॉर्गन, कप्तान, इंग्लैंड क्रिकेट टीम
नागपुर टी-20 के आखिरी ओवर में जो रूट को दिया गया था LBW,जबकि गेंद उनके बल्ले के निचले किनारे से लगकर पैड से टकराई थी
अंपायर सी. शम्शुद्दीन के साथ भारतीय कप्तान विराट कोहली ( फोटो: BCCI )

इस फैसले से इंग्लैंड का खेमा इतना नाराज था कि इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस और पॉल फारब्रास ने मैच खत्म होने के बाद अंपायर से ठीक से हाथ तक नहीं मिलाया. मैच रेफरी से बात करने के बारे में मॉर्गन ने कहा...

अगले मैच से पहले हमारे पास मौका है. अंपायर के बारे में फीडबैक मैच रेफरी के जरिए दिया जाता है. मुझे समझ नहीं आता कि टी-20 में क्यों हम DRS का इस्तेमाल नहीं कर सकते
इयन मॉर्गन, कप्तान, इंग्लैंड क्रिकेट टीम

दिलचस्प बात ये है कि तीसरा और निर्णायक मैच बेंगलुरु में बुधवार को होना है और इस मैच में भी शम्शुद्दीन ही अंपायरिंग करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×