75 रन से जीता भारत, 2-1 से सीरीज पर कब्जा
बुमराह ने 17वें ओवर में दो विकेट झटककर टीम इंडिया को निर्णायक टी-20 में 75 रन से जीत दिला दी और सीरीज 2-1 से कोहली की सेना के नाम हुई.
पहले बुमराह ने प्लंकिट को 17वें ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड किया और उसके बाद टिमल मिल्स ने कोहली को स्लिप में कैच थमा दिया
119 रन पर सिर्फ 2 विकेट गंवाकर इंग्लैंड बेहद मजबूत स्थिति में था लेकिन अपने आखिरी 8 विकेट उन्होंने सिर्फ 8 रन पर गंवाए.
चहल ने झटके 6 विकेट
युवा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 6 विकेट अपने नाम कर लिए हैं और अब टीम इंडिया को ये मैच जीतने से कोई नहीं रोक सकता. 16वें ओवर में चहल ने तीन विकेट झटके. पहले, विराट कोहली ने उनकी गेंद पर मोइन अली का एक शानदार कैच पकड़ा और उसके बाद रैना ने बाउंड्री लाइन पर बेन स्टोक्स का एक अद्भुत कैच लपका. उसके बाद क्रीज पर आए क्रिस जॉर्डन ने चहल की गेंद पर आगे बढ़कर खेलना चाहा और धोनी ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया
इंग्लैंड का स्कोर : 16 ओवर में 127/8
शून्य पर आउट हुए बटलर
इस विकेट का साथ भारत की इस मैच पर पकड़ बहुत मजबूत हो गई. बुमराह की गेंद पर बाउंड्री बनाने के प्रयास में बटलर ने गेंद को ऊपर उछाल दिया और विराट कोहली ने उनका आसान सा कैच पकड़ा.
इंग्लैंड को 30 गेंद में चाहिए 80 रन
लगातार 2 गेंदों पर मॉर्गन-रूट आउट
युजवेंद्र चहल ने लगातार दो गेंदो पर इयन मॉर्गन और जो रूट को आउट किया और मैच में टीम इंडिया की वापसी करा दी. पहले चहल ने अपनी गुगली में मॉर्गन(40 रन) को फंसाकर कैच आउट करवाया और उसके बाद अगली ही गेंद पर रूट(42 रन) को एलबीडबल्यू आउट किया. क्रीज पर दो नए बल्लेबाज हैं अब.
इंग्लैंड को 36 गेंद में चाहिए 86 रन
मिश्रा ने किया कमाल
भारत को विकेट चाहिए थे और अमित मिश्रा ने सफलता दिलाई. जेसन रॉय ने मिश्रा की गेंद पर स्लॉग स्वीप खेलने की कोशिश की और गेंद उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर धोनी के दस्तानों में समा गई. जेसन ने 23 गेंद पर 32 रन बनाए.
इयन मॉर्गन आए हैं बल्लेबाजी करने.
इंग्लैंड का स्कोर- 7 ओवर में 56/2, लक्ष्य- 203