शेरडान शकीरी के 90वें मिनट में किए गए गोल की बदौलत स्विट्जरलैंड ने सर्बिया को 2-1 से हरा दिया. शुक्रवार देर रात खेला गया ये ग्रुप लेवल मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर आ गया था. इस जीत से स्विट्जरलैंड ग्रुप-ई में चार अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गया है जबकि सर्बिया तीन अंकों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गया है.
सर्बिया की कोशिश रही नाकाम
कालिनग्राड स्टेडियम में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप के इस 26वें मैच के शुरूआती सात मिनट में ही सर्बिया ने पहला गोल कर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी. खेल के पहले हाफ में सर्बिया पूरी तरह हावी दिख रही थी.
लेकिन स्विट्जरलैंड के लिए दूसरे हाफ की शुरुआत बेहतरीन रही. 52 वें मिनट में इंग्लिश क्लब आर्सेनल से खेलने वाले मिडफील्डर ग्रानिट शाका को बॉक्स के बाहर थोड़ी सी जगह मिली जिसका फायदा उठाते हुए उन्होंने 25 गज की दूरी से दमादार गोल दागा और अपनी टीम को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया.
शाकिरी के सामने पस्त हुआ सर्बिया
इस एक गोल के साथ स्विट्जरलैंड खेल में वापसी कर चुका था. बराबरी का गोल दागने के बाद 58वें मिनट में स्विट्जरलैंड के शकीरी ने बॉक्स के बाहर दाईं छोर पर सर्बिया के डिफेंडर को छकाते हुए गोल करने की कोशिश की, लेकिन गेंद गोलपोस्ट पर लगकर बाहर चली गई.
एक बार फिर शकीरी ने 83वें मिनट में बॉक्स के बाहर से गोल करने की कोशिश की और गेंद को गोल के ऊपर से मार बैठे.
लेकिन ठीक सात मिनट बाद मतलब मैच के आखिरी पल में शकीरी को हाफ लाइन के पास गेंद मिली और उन्होंने अकेले अपने दम पर सर्बिया के गोलकीपर को छकाते हुए स्विट्जरलैंड के लिए विजयी गोल दागा.
अब सर्बिया का सामना ब्राजील से
इस हार के बाद सर्बिया ग्रुप लेवल के अपने आखिरी मुकाबले में बुधवार को ब्राजील से भिड़ेगी जबकि स्विट्जरलैंड का सामना कोस्टा रिका से होगा. बता दें कि ब्राजील ने शुक्रवार को खेले गए फीफा विश्व कप के दूसरे ग्रुप मैच में कोस्टा रिका को 2-0 से मात दी.
इस मैच में मिली जीत के साथ ब्राजील ने अंतिम-16 में जाने की उम्मीदों को मजबूत कर लिया है, वहीं कोस्टा रिका का सफर इस मैच में हार के साथ खत्म हो गया है. तो ऐसे में सर्बिया के लिए अगला मैच करो या मारो वाला होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)