ADVERTISEMENTREMOVE AD

FIFA World Cup: दूसरी बार फाइनल में फ्रांस, इतिहास रचने से चूका मोरक्को

FIFA World Cup Semifinal: फ्रांस ने मोरक्को के खिलाफ 2-0 से फाइनल में एंट्री ले ली है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के सेमिफाइनल (Semifinal) में फ्रांस (France) ने मोरक्को (Morocco) को हराकर दूसरी बार फाइनल में जगह बना ली है, वहीं मोरक्को फाइनल में जाने से चूक गई अगर यह फाइनल में पहुंचती तो यह पहली अफ्रीका टीम बन जाती जो फीफा के फाइनल में पहुंंची.

लेकिन फ्रांस ने मोरक्को को 2-0 से मात देकर मोरक्को का सपना तोड़ दिया है. अब फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच 18 दिसंबर को खेला जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फ्रांस के डिफेंडर थियो हर्नांडेज ने 5वें मिनट पर पहला गोल कर दिया था. वहीं 79वें मिनट में रैंडल कोलो मुआनी ने दूसरा गोल किया.

दूसरे हाफ में मोरक्को टीम काफी अच्छा प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही थी. लेकिन फ्रांस ने दूसरा गोल कर फाइनल में एंट्री ले ली. फुल टाइम और फिर एक्स्ट्रा टाइम में भी यही स्कोर रहा और फ्रांस ने मैच जीत लिया.

मोरक्को की टीम पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची थी. पहली बार ऐसा हुआ कि कोई अफ्रीकन टीम यहां तक पहुंची. हालांकि सेमिफाइनल जीतकर मोरक्को अगर फाइनल तक पहुंचती तो यह अपने आप में इतिहास बन जाता. क्योंकि आज तक कोई भी अफ्रीकन टीम फीफा के फाइनल तक नहीं पहुंची है.

1962 में ब्राजील के बाद से किसी भी टीम ने लगातार फीफा विश्व कप (पुरुष) नहीं जीता है! केवल इटली (1934, 1938) और ब्राजील (1958, 1962) ने लगातार विश्वकप जीता है. फ्रंस के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×