विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम ने एम एस धोनी को सम्मानित किया. टीम ने उन्हें एक लकड़ी से बनी पट्टिका भेंट में दी है जिसपर चार सिल्वर के सितारे बने हैं. ये सम्मान धोनी को बेंगलुरू टी-20 से पहले दिया गया था.
इस मौके पर सिर्फ खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन एमएसके प्रसाद ही मौजूद थे. साथ ही धोनी को सम्मानित करने के बाद खिलाड़ियों ने एक एक करके धोनी की तारीफ में कुछ शब्द भी कहे.
पट्टिका पर बने चारों सितारे धोनी की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट की सबसे बड़ी जीतों के प्रतीक हैं. सबसे पहला सितारा 2007 टी-20 वर्ल्ड कप जीत का है , तो दूसरा 2009 में टीम इंडिया के सबसे पहली बार टेस्ट में नंबर 1 बनने की याद दिलाता है. तीसरा 2011 वर्ल्ड कप की निशानी है तो चौथा 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए है.
धोनी अब टीम इंडिया की जर्सी में अगली बार चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के दौरान ही दिखेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)