ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजकोट टेस्ट: 488 रनों पर सिमटा भारत, इंग्लैंड को 49 की बढ़त

चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय ने जड़ी सेंचुरी. 29 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए गंभीर

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजकोट में खेले जा रहे भारत-इंग्लैंड के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय टीम सारे विकेट गवांकर 488 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम पर 49 रनों की बढ़त मिली है.

चौथे दिन भारत को कप्तान विराट कोहली (40) से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन वह दुर्भाग्यवश हिट विकेट हो गए. वहीं 139 गेंदों में 7 चौकों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेलने वाले अश्विन के रूप में भारत का आखिरी विकेट गिरा.

मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को खेल खत्म होने तक भारत ने चार विकेट खोते हुए 319 रनों का स्कोर बनाया था. तीसरे दिन का खेल चेतेश्वर पुजारा (124) और मुरली विजय (126) के नाम रहा. जबकि गौतम गंभीर (29) रनों के स्कोर पर ही आउट हो गए थे.

इंग्लैंड का स्कोर 537

भारत-इंग्लैंड के बीच मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की पूरी टीम पहली पारी में 537 रन पर ऑल आउट हो गई थी. इंग्लैंड के तीन बल्लेवाजों जो रूट (124), मोइन अली (117), बेन स्टोक्स (128) ने शतक बनाए थे.

मेहमानों की तरफ से राशिद ने चार विकेट लिए. अली और जाफर अंसारी ने दो-दो विकेट लिए. स्टोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड को एक-एक सफलता मिली.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×