ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजकोट टेस्ट: भारत ने इंग्लैंड के 537 रनों के जवाब में बनाए 63/0

भारत की ओर से मुरली विजय (नाबाद 24) और गौतम गंभीर (नाबाद 27) की सलामी जोड़ी क्रीज पर डटी हुई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजकोट में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड ने 537 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट खोए 63 रन बना लिए. भारत की ओर से मुरली विजय (नाबाद 24) और गौतम गंभीर (नाबाद 27) की सलामी जोड़ी क्रिज पर डटी हुई है.

पहली पारी में इंग्लैंड के तीन शतक

इंग्लैंड ने पहले दिन खराब शुरुआत की थी लेकिन उसके बल्लेबाजों ने अच्छी वापसी करते दूसरे दिन तक पारी को थाम लिया और सभी विकेट गवां कर कुल 537 रन बनाए. इस स्कोर में तीन बल्लेबाजों ने शतक भी जड़े हैं.

  • जो रूट (124)
  • मोइन अली (117)
  • बेन स्टोक्स (128)

जो रूट ने तो पहले दिन ही अपना शतक बना कर आउट हो गए थे और मोइन अली 99 पर खेल रहे थे. दूसरे दिन अली ने खेल शुरू होने के घंटे भर के अंदर अपना चौथा टेस्ट शतक पूरा किया तो वहीं बेन स्टोक्स ने भी लंच बाद चौथा टेस्ट शतक ठोका.

पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने झटके सबसे ज्यादा विकेट

  • रवींद्र जडेजा - 3
  • रविचन्द्रन अश्विन - 2
  • उमेश यादव - 2
  • मोहम्मद समी - 2
  • अमित मिश्रा - 1

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×