ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाबुल बोले-क्रिकेट का हत्‍यारा’,हनुमा ने नाम बताकर किया ‘काम तमाम’

हनुमा के जवाब पर भारतीय टीम के गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और पूर्व क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने भी कटाक्ष किया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में संकटमोचक बने हनुमा विहारी अब मैदान के बाहर सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखा रहे हैं. दरअसल, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद बाबुल सुप्रियो ने सिडनी टेस्ट के दौरान हनुमा विहारी की धीमी बैटिंग को लेकर सवाल उठाए थे. अब हनुमा विहारी ने इसी का जवाब दिया है. हनुमा के जवाब पर भारतीय टीम के गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और पूर्व क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने भी कटाक्ष किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टेस्ट मैच के दौरान 11 जनवरी को बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट में लिखा था,

‘109 गेंद खेलकर 7 रन बनाए ! ये बहुत ही भयानक है, हनुमा बिहारी ने भारत की जीत के एतिहासिक मौके को खत्म कर दिया, बल्कि क्रिकेट की भी हत्या कर दी है. बाबुल सुप्रियो ने आगे लिखा था कि मैं जानता हूं कि मुझे क्रिकेट के बारे में कुछ भी नहीं पता है.’

हनुमा विहारी का जवाब

हनुमा विहारी ने बाबुल सुप्रियो के ट्वीट का जवाब सिर्फ दो शब्दों में दिया है. बाबुल सुप्रियो ने अंग्रेजी में ट्वीट कर ‘हनुमा विहारी’ के नाम को ‘हनुमा बिहारी’ लिख दिया था, जिस पर हनुमा विहारी ने उसे ठीक करते हुए कहा, ‘हनुमा विहारी’.

अब हनुमा विहारी के ट्वीट पर अश्विन ने भी मजे लेते हुए ROFLMAX!! लिखा है. वहीं पूर्व भारतीय बल्लेबाज सहवाग ने लिखा है, ‘अपना विहारी, सब पर भारी’.

बता दें कि सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में आर अश्विन और हनुमा विहारी अहम रोल अदा किया था, जिसके नतीजे में मैच ड्रॉ रहा था. हनुमा विहारी और अश्विन ने 256 गेंदों में नाबाद 62 रनों की पार्टनरशिप की थी. हनुमा विहारी ने चोटिल होने के बावजूद 161 गेंदों में 23 रन बनाए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×