ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरभजन सिंह की जहीर खान को सलाह-अपनी पत्नी सागरिका से थोड़ा दूर रहो

भारत के क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपने क्रिकेटर साथियों को शादी के बाद के जीवन को लेकर कुछ टिप्स दिए हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत के क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपने क्रिकेटर साथियों को शादी के बाद के जीवन को लेकर कुछ टिप्स दिए हैं. हरभजन सिंह बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया के शो 'No Filter Neha' में पहुंचे थे जहां उनसे अपने साथी क्रिकेटर्स को रिलेशनशिप टिप्स देने के बारे में कहा गया. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के लिए हरभजन सिंह ने कुछ टिप्स दिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
शादी में कई बार मुश्किल समय आता है. तो उस वक्त एक साथ रहिए, एक दूसरे को समझिए और जैसे जैसे आप एक दूसरे को समझते जाएंगे चीजें और बेहतर होती जाएंगी
हरभजन सिंह 

सिर्फ विराट कोहली ही नहीं भज्जी ने अपने दोस्त जहीर खान, सानिया मिर्जा-शोएब मलिक को भी कई सलाह दीं. सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के लिए हरभजन ने कहा कि उन दोनों को एक-दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजारना चाहिए. जहीर खान के बारे में जब सवाल किया गया तो हरभजन ने मजाक में कहा कि उन्होंने अपनी पत्नी सागरिका घटगे के साथ थोड़ा कम वक्त गुजारना चाहिए.

अपनी लव स्टोरी को लेकर भी खोले राज

शो में हरभजन सिंह ने ये भी बताया कि अपनी पत्नी गीता बसरा के बारे में उन्होंने सबसे पहले युवराज सिंह से ही पूछा था. हरभजन ने बताया कि....

मैंने उन्हें(गीता बसरा) किसी पोस्टर में देखा था और फिर मैंने युवराज से पूछा कि ये लड़की कौन है? 
हरभजन सिंह

भज्जी को गीता पहली नजर में ही काफी पसंद आ गई थीं. उसके बाद 2007 में वर्ल्ड टी20 जीतने के बाद हरभजन ने गीता को मैसेज किया लेकिन उन्होंने कोई रिप्लाई नहीं किया. हरभजन ने अपने मैसेज में लिखा था, “मैं तुम्हें कॉफी पर मिलना चाहता हूं” लेकिन भज्जी को गीता से कोई जवाब नहीं मिला.

भज्जी बताते हैं कि आईपीएल के जरिए ही गीता और वो करीब आए. दरअसल गीता ने हरभजन को अपने ड्राइवरों के लिए दो पास अरेंज करवाने के लिए मैसेज किया था. उसके बाद से दोनों में प्यार मोहब्बत की बातचीत शुरू हो गई. उसके बाद करीब 8-9 महीने तक भज्जी ट्राई करते रहे और फिर कहीं जाकर गीता बसरा ने हां कहा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×