ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोहम्मद शमी के घर पहुंची हसीन जहां, कहा- यहीं रहूंगी, लेकिन...

शमी पर उनकी हसीन जहां ने धोखा देने और दूसरी महिलाओं से संबंध रखने, मैच फिक्सिंग में शामिल होने का आरोप लगाया था

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच रहे विवाद ने एक नया मोड़ ले लिया है. हसीन जहां अपनी बच्ची को लेकर मोहम्मद शमी के घर अमरोहा जा पहुंची हैं. हालांकि यहां आकर हसीन के हाथ मायूसी के अलावा और कुछ हाथ नहीं लगा क्योंकि जब वो शमी के घर पहुंची तो उन्हें दरवाजे पर ताला लटका मिला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक हसीन का कहना है कि उन्हें मोहम्मद शमी के घर पर ही रहना है. हसीन अपने साथ बेटी और अपने वकील को लेकर अमरोहा पुहंची थीं. उन्होंने स्थानीय पुलिस स्टेशन में पहुंचकर खुद को सुरक्षा देने की मांग की थी. हालांकि हसीन जब शमी के घर पहुंची तो उन्हें मायूस ही झेलनी पड़ी शमी के घर दरवाजे पर ताला देख वह पड़ोसी के घर में बैठी रहीं.

क्या था मामला?

मार्च महीने में क्रिकेटर मोहम्मद शमी पर उनकी पत्‍‌नी हसीन जहां ने धोखा देने और दूसरी महिलाओं से संबंध रखने, मैच फिक्सिंग में शामिल होने का आरोप लगाया था. हसीन ने शमी के बड़े भाई हसीब पर उनसे रेप करने और उनके परिवार पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया था.

हसीन ने शमी के चैट के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए थे, जिसमें वो महिलाओं से अश्लील बातें करते नजर आ रहे थे. 

बीसीसीआई ने शमी को फिक्सिंग के आरोप से किया था बरी

बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी के खिलाफ लगे फिक्सिंग के आरोपों पूरी कर उन्हें फिक्सिंग के आरोप में बरी कर दिया था. हसीन के शमी पर फिक्सिंग के आरोपों के बाद बीसीसीआई एंटी-करप्शन कोड ने ये फैसला किया था कि शमी के खिलाफ और कोई जांच नहीं की जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×