ADVERTISEMENTREMOVE AD

जीतू राय और हिना सिद्धू ने शूटिंग वर्ल्ड कप में जीता गोल्ड

पहली बार शूटिंग वर्ल्ड कप में खेले जा रहे मिक्स्ड इवेंट 2020 टोक्यो ओलंपिक में भी हो सकते हैं शामिल

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नई दिल्ली में चल रहे ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप में सोमवार का दिन भारत के लिए सुनहरा दिन रहा. शुक्रवार को पूजा घटकर के 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में कांस्य पदक जीतने के बाद भारत ने इस वर्ल्ड कप का अपना दूसरा मेडल जीता.

स्टार शूटर जीतू राय और हिना सिद्धू की टीम ने 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में भारत के लिए इतिहास का पहला गोल्ड जीता. भारतीय जोड़ी ने जापान के युकारी कोनोशी और टोमोयुकी मत्सुदा की जोड़ी को फाइनल में 5-3 से हराया. स्लोवेनिया की टीम तीसरे स्थान पर रही.

हिना और जीतू की टीम सेमीफाइनल में स्टेज में पीछे चल रही थी लेकिन दोनों ही खिलाड़ियों ने शानदार वापसी करते हुए गोल्ड मैडल मैच में एंट्री की और स्वर्ण पदक जीता.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये पहली बार था जब शूटिंग वर्ल्ड कप में मिक्स्ड इवेंट हो रहे हैं और ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि 2020 टोक्यो ओलंपिक में पहली बार मिक्स्ड इवेंट को शामिल किया जा सकता है.

हालांकि 2020 टोक्यो ओलंपिक में लैंगिक समानता को ध्यान में रखते हुए दिल्ली विश्वकप में ये इवेंट सिर्फ एक ‘टेस्ट इवेंट’ था. जीतू और हिना को मेडल तो मिले हैं लेकिन मेडल तालिका में वो स्वर्ण पदक भारत के खाते में नहीं जुड़ेगा.

भारत के स्टार शूटर रहे अभिनव बिंद्रा के नेतृत्व वाली ISSF एथलीट कमेटी ने मिक्स्ड इवेंट की सिफारिश की थी जिसे वर्ल्ड गवर्निंग बॉडी ने मान भी लिया है.

ये बहुत अच्छा और मजेदार था. हालांकि अभी भी लोगों की राय इस पर बंटी हुई है क्योंकि ये अभी शुरुआती दिन हैं. लेकिन हमें इसके लिए बहुत जल्द ही तैयारियां शुरू करनी पड़ेंगी क्योंकि हमें लगता है कि ये वर्ल्ड चैंपियनशिप और ओलंपिक का हिस्सा जरूर होंगे.
हिना सिद्धू, शूटर
मैं अभी जानने की कोशिश कर रहा हूं कि ये कैसा होगा. अभी तो हमें सामंजस्य बैठाने में थोड़ी दिक्कत आ रही थी लेकिन जब नियम साफ हो जाएंगे तो बेहतर हो जाएगा.
जीतू राय, शूटर

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×