ADVERTISEMENTREMOVE AD

आंकड़ों में:पाक के खिलाफ इंडिया को मिलेगा इतिहास और अनुभव का फायदा

पिछले कुछ सालों के दौरान, भारत-पाकिस्तान का मैच अमूमन भारत के बल्लेबाजों और पाकिस्तान के गेंदबाजों के बीच रहा है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का सबसे रोमांचक मैच भारत और पाकिस्तान के बीच होगा. क्रिकेट फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

14 महीने बाद इंटरनेशनल वनडे मैच में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगी. भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी मुकाबला वर्ल्ड कप 2015 में हुआ था.

रविवार को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान हाईवोल्टेज मैच होने वाला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आंकड़ों पर अगर गौर करें, तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. इंडिया आईसीसी वनडे रैंकिंग में तीसरे नंबर पर है, पाकिस्तान 8वें नंबर पर है. जिस मैदान पर कल मैच होने वाला है, वहां पर टीम इंडिया का पलड़ा भारी है.



पिछले कुछ सालों के दौरान, भारत-पाकिस्तान का मैच अमूमन भारत के बल्लेबाजों और पाकिस्तान के गेंदबाजों के बीच रहा है.
(फोटो: द क्विंट)

दोनो टीमों के बीच अनुभव के मामले में बहुत अंतर है. इंडिया के सभी खिलाड़ी अनुभवी है, जबकि पाकिस्तान के खिलाड़ी अनुभव के मामले में पीछे हैं. भारतीय खिलाड़ियों के रन, शतक और विकेट के आंकड़ों को देखे, तो यह पाकिस्तान के आंकड़ों का दोगुना है.



पिछले कुछ सालों के दौरान, भारत-पाकिस्तान का मैच अमूमन भारत के बल्लेबाजों और पाकिस्तान के गेंदबाजों के बीच रहा है.
(फोटो: द क्विंट)
ADVERTISEMENTREMOVE AD
पाक टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दो बार हरा चुकी है. इस वजह से पाक टीम को कॉन्फिडेंस मिलेगा. अगर वर्ल्ड कप की बात करें, तो पाक कभी भी भारत को नहीं हरा पाया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले कुछ सालों के दौरान, भारत-पाकिस्तान का मैच अमूमन भारत के बल्लेबाजों और पाकिस्तान के गेंदबाजों के बीच रहा है. एक तरफ जहां भारत की ओर से सचिन, सहवाग और सौरव गांगुली जैसे बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पाक टीम की ओर से वसीम अकरम, वकार यूनुस और शोएब अख्तर जैसे तेज गेंदबाज रहे हैं.

अब इंडियन टीम ने अपनी बॉलिंग अटैक को मजबूत कर लिया है. अब टीम के पास कई बेहतरीन और तेज गेंदबाज है. अब तो टीम मैनेजमेंट को सोचना पड़ता है कि किस तीन गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में मौका दें. शुक्रवार को सभी ने ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच मैच देखा. इसके बाद इंडिया को जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शामी और जडेजा और अश्विन को मौका देना चाहिए.

इंडिया ने 2013 में इंग्लैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में इंडिया के दो खिलाड़ी टॉफ फाइव में थे. तीन साल पहले हुए इस टूर्नामेंट में शिखर धवन टॉप स्कोरर थे.



पिछले कुछ सालों के दौरान, भारत-पाकिस्तान का मैच अमूमन भारत के बल्लेबाजों और पाकिस्तान के गेंदबाजों के बीच रहा है.
(फोटो: द क्विंट)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोहली के लिए बड़ी चुनौती

यह विराट कोहली को खुद को साबित करने का मौका है. पिछले कुछ महीनों में विराट ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है. विराट ने कई बार ऐसे मौके पर टीम को संभाला, जब बाकी खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सके. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली और कोच अनिल कुंबले के बीच तनाव की खबरें आई है. यह विराट के लिए सही समय है कि वो सबकुछ भूलकर क्रिकेट इंज्वाय करें.



पिछले कुछ सालों के दौरान, भारत-पाकिस्तान का मैच अमूमन भारत के बल्लेबाजों और पाकिस्तान के गेंदबाजों के बीच रहा है.
(फोटो: द क्विंट)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इतिहास कोहली के साथ नहीं है, लेकिन कोहली इस तरह की चुनौतियों का सामना करना जानते हैं. क्या वह सबकुछ भूलकर रन बनाने पर ध्यान देंगे ?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×