भारतीय हॉकी टीम ने जीत की हैट्रिक लगाते हुए चार देशों के बीच हो रहे इन्विटेशनल हॉकी टूर्नामेंट में जापान को हरा दिया है. भारत ने 4-2 से यह मैच जीता लिया है.
शुक्रवार को खेले गए अपने आखिरी पूल मैच में टीम इंडिया ने ये जीत हासिल की है. भारत की ओर से विवेक प्रसाद, वरुण कुमार, मनदीप सिंह और रमनदीप ने एक-एक गोल दागे.
जीत की हैट्रिक की कहानी
इससे पहले 25 जनवरी को भारतीय हॉकी टीम ने दुनिया की तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम को हरा कर अपने हार का बदला लिया था. इस टूर्नामेंट के पहले चरण में बेल्जियम से भारत को हार का सामना करना पड़ा था. भारत को पहले चरण के फाइनल में बेल्जियम ने 2-1 से हराया था. भारतीय टीम ने गुरुवार को उस हार का बदला चुकता करते हुए रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की थी.
वहीं इस टूर्नामेंट में भारत ने सबसे पहले न्यूजीलैंड को हराया था. और अब लगातार तीसरा मैच भी भारत ने अपने नाम कर लिया है. ऐसे तो भारतीय हॉकी टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है. लेकिन इस जीत से आत्मविश्वास और बढ़ गया है. फिलहाल अपने ग्रुप में टीम इंडिया 8 पॉइंट के साथ टॉप पर है.
मैच का हाल
मैच के शुरुआत में दोनों टीमों ने खेल पर पकड़ बनाये रखा था. पहले क्वॉर्टर के खेल में करीब 12वें मिनट में भारत की ओर से एक गोल तो हुआ, लेकिन अगले ही दो मिनट के अंदर जापान के सरेन ने गोल दाग दिया. जिससे दोनों टीम एक-एक की बराबरी पर पहुंच गई.
वहीं दूसरे क्वॉर्टर में भारतीय टीम ने 2-1 से लीड ले चुकी थी. लेकिन तीसरे क्वार्टर में जापान ने खेल में वापसी करते हुए दूसरा गोल कर मैच बराबर कर लिया.
आखिरी 2 मिनट में बदल गया खेल
आखिरी क्वॉर्टर में दोनों टीमों ने काफी आक्रामक खेल दिखाया. लेकिन आखिरी दो मिनट में लगातार दो गोल कर भारतीय हॉकी टीम ने मैच अपने नाम कर लिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)