ADVERTISEMENTREMOVE AD

हॉकी: भारत ने जापान को हराकर लगाई जीत की हैट्रिक

इन्विटेशनल हॉकी कप में भारतीय हॉकी टीम ने जीत की हैट्रिक लगाई.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय हॉकी टीम ने जीत की हैट्रिक लगाते हुए चार देशों के बीच हो रहे इन्विटेशनल हॉकी टूर्नामेंट में जापान को हरा दिया है. भारत ने 4-2 से यह मैच जीता लिया है.

शुक्रवार को खेले गए अपने आखिरी पूल मैच में टीम इंडिया ने ये जीत हासिल की है. भारत की ओर से विवेक प्रसाद, वरुण कुमार, मनदीप सिंह और रमनदीप ने एक-एक गोल दागे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जीत की हैट्रिक की कहानी

इससे पहले 25 जनवरी को भारतीय हॉकी टीम ने दुनिया की तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम को हरा कर अपने हार का बदला लिया था. इस टूर्नामेंट के पहले चरण में बेल्जियम से भारत को हार का सामना करना पड़ा था. भारत को पहले चरण के फाइनल में बेल्जियम ने 2-1 से हराया था. भारतीय टीम ने गुरुवार को उस हार का बदला चुकता करते हुए रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की थी.

वहीं इस टूर्नामेंट में भारत ने सबसे पहले न्यूजीलैंड को हराया था. और अब लगातार तीसरा मैच भी भारत ने अपने नाम कर लिया है. ऐसे तो भारतीय हॉकी टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है. लेकिन इस जीत से आत्मविश्वास और बढ़ गया है. फिलहाल अपने ग्रुप में टीम इंडिया 8 पॉइंट के साथ टॉप पर है.

मैच का हाल

मैच के शुरुआत में दोनों टीमों ने खेल पर पकड़ बनाये रखा था. पहले क्वॉर्टर के खेल में करीब 12वें मिनट में भारत की ओर से एक गोल तो हुआ, लेकिन अगले ही दो मिनट के अंदर जापान के सरेन ने गोल दाग दिया. जिससे दोनों टीम एक-एक की बराबरी पर पहुंच गई.

वहीं दूसरे क्वॉर्टर में भारतीय टीम ने 2-1 से लीड ले चुकी थी. लेकिन तीसरे क्वार्टर में जापान ने खेल में वापसी करते हुए दूसरा गोल कर मैच बराबर कर लिया.

आखिरी 2 मिनट में बदल गया खेल

आखिरी क्वॉर्टर में दोनों टीमों ने काफी आक्रामक खेल दिखाया. लेकिन आखिरी दो मिनट में लगातार दो गोल कर भारतीय हॉकी टीम ने मैच अपने नाम कर लिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×